होम / Akhilesh Yadav: PM मोदी के बयान पर अखिलेश का तंज, कहा- ‘मोदी और योगी को मंगलसूत्र से क्या लेना-देना…’

Akhilesh Yadav: PM मोदी के बयान पर अखिलेश का तंज, कहा- ‘मोदी और योगी को मंगलसूत्र से क्या लेना-देना…’

• LAST UPDATED : April 25, 2024

India News UP (इंडिया न्यूज़), Akhilesh Yadav: लोकसभा चुनाव में दूसरे चरण के मतदान  के लिए बस एक दिन बजे हैं। इस बीच देश की सियासत में सबसे ज्यादा चर्चा मंगलसूत्र की हो रही है। यह कहना गलत नहीं होगा कि 2024 के चुनाव की लड़ाई अब मंगलसूत्र पर आ गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान से शुरू हुई मंगलसूत्र की चर्चा अब विपक्ष की जुबान पर खूब चढ़ रही है। विपक्षी नेता मंगलसूत्र को लेकर लगातार बीजेपी और उसके नेताओं पर निशाना साध रहे हैं।

इसी बीच अब सपा प्रमुख अखिलेश यादव का भी बयान आया है। उन्होंने पीएम मोदी और सीएम योगी पर निशाना साधा है। अखिलेश यादव ने कहा कि “ये मंगलसूत्र की बात करते हैं, इनको क्या लेना देना है मंगलसूत्र से।”

‘अब महफिल यूपी में ही सजनी है’

साथ ही राहुल गांधी के अमेठी से चुनाव लड़ने को लेकर बोला कि, “अरे अब तो सब आएंगे, अब महफिल यूपी में ही सजनी है।” यह बयान उन्होंने गुरुवार, 25 अप्रैल को कन्नौज लोकसभा सीट पर नामांकन के दौरान कही।

ALSO READ: UP News: BJP उम्मीदवार के निधन होने के बाद परिवार से मिलने घर पहुंचे CM योगी, Photos वायरल

कहां से शुरू हुआ मंगलसूत्र का किस्सा?

दरअसल बांसवाड़ा में एक चुनावी रैली के दौरान पीएम मोदी ने कहा था कि अगर कांग्रेस की सरकार सत्ता में आई तो वह लोगों की संपत्ति छीनकर उसे ज्यादा बच्चों वाले और घुसपैठियों में बांट देगी। मोदी ने आगे कहा था, ‘पहले जब वे सत्ता में थे तो कहते थे कि देश की संपत्ति पर पहला हक मुसलमानों का है। इसका मतलब है कि वे इस संपत्ति को इकट्ठा करके किसे बांटेंगे? वे इसे उन लोगों में बांटेंगे जिनके ज्यादा बच्चे हैं, यानी घुसपैठियों में बांटेंगे। क्या आपकी मेहनत से कमाया गया पैसा घुसपैठियों को दिया जाएगा? क्या आपको यह मंजूर है?’

उन्होंने आगे कहा था, ‘कांग्रेस का ये घोषणापत्र कहता है कि माताओं-बहनों के सोने की जानकारी जुटाएंगे और फिर बांटेंगे। वो उन लोगों को बांटेंगे जिनके बारे में मनमोहन सिंह की सरकार ने कहा था कि संपत्ति पर पहला हक मुसलमानों का है। भाइयों-बहनों, अर्बन नक्सलियों की ये सोच, मेरी माताओं-बहनों, वो आपका मंगलसूत्र भी नहीं बचने देंगे। वो यहां तक जाएंगे।’

ALSO READ: Gyanvapi: वाराणसी मस्जिद पर फैसला सुनाने वाले जज को इंटरनेशनल नंबरों से मिल रही है जान से मारने की धमकी, सुरक्षा बढ़ाने की मांग

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox