India News(इंडिया न्यूज), दिलीप यादव, Amethi News : अमीर लोगों की तरह अब चोर भी बड़े ही शौकीन हो गए हैं। बड़ी-बड़ी लग्जरी गाड़ियों से बकरी चुराने के लिए जाते हैं, और बकरी चुरा कर लग्जरी कार में उसे लेकर फरार हो जाते हैं। जी हां ऐसा ही मामला अमेठी जनपद के जायस कोतवाली क्षेत्र से प्रकाश में आया है। जहां पर मोहल्ला चौधराना के रहने वाले मकबूल अहमद के घर के बाहर मड़हा में बंधी बकरी को चुराने 4 चोर बड़ी से लग्जरी कर में आए, और धीरे से बकरी की रस्सी काटकर उसे गोद में उठाकर दौड़ते हुए कार में बैठकर फरार हो गए।
यह घटना आधी रात के 2 बजकर 8 मिनट की है । बकरी चुराने वाले में चार चोर थे। एक चोर जो गाड़ी चला रहा था। वह गाड़ी में ही बैठा था। दूसरा चोर गाड़ी के पास खड़ा था, और तीसरा रास्ते में खड़ा था, जबकि चौथा बकरी चुराने के लिए घर के सामने बने ओसारे में गया हुआ था। बकरी चुराने की इस घटना यह घटना घर के सामने लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी तरह रिकार्ड हो गई।
आप देख सकते हैं किस प्रकार 4 चोर मिलकर लग्जरी कार से बकरी को चुरा कर भाग रहे हैं। जैसे ही इस बात की जानकारी घर मालिक को हुई उन्होंने इस बात की लिखित रूप से सूचना स्थानीय कोतवाली जायस में दी। सूचना प्राप्त कर कोतवाली पुलिस सीसीटीवी कैमरे के आधार पर चोरों के पता लगाने में जुट गई है। शीघ्र ही पुलिस चारों चोरों को गिरफ्तार कर उन्हें सलाखों के पीछे भेजने का काम करेगी।
ये भी पढ़े
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…