India News (इंडिया न्यूज़),Champawat News: चम्पावत जिले मे पिछले दो दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश के बाद सोमवार सवेरे 9:00 बजे लोहाघाट घाट एनएच में दीप होटल के पास अचानक भारी मलवा आ गया। जिस कारण एनएच बुरी तरह बंद हो गया है। एनएच बंद होने से सैकड़ो वाहन व यात्री एनएच में फंस गए थे। हालांकि एनएच के द्वारा सड़क खोलने के प्रयास युद्ध स्तर में शुरू कर दिए गए थे। लेकिन भारी मलवा होने के चलते दोपहर 2:30 बजे एनएच को खोल दिया गया।
जिसके बाद यात्रियों, वाहन चालकों व प्रशासन ने राहत की सांस ली। लोहाघाट तहसीलदार विजय गोस्वामी ने बताया एनएच बंद होने से उत्तराखंड के सूचना आयुक्त अनिल पुनेठा भी पिथौरागढ़ में फंसे हुए हैं। इसके अलावा पिथौरागढ़ के एसडीएम व तहसीलदार जो ट्रेनिंग के लिए चंपावत आ रहे थे। वह भी फंस गए थे। जिन्हें मलबे को पैदल पार करा कर चंपावत भेजा गया है।
एनएच बंद होने से चंपावत जिले का पिथौरागढ़ जिले से संपर्क कटा हुआ था। वहीं, टनकपुर चंपावत एनएच को खोल दिया गया है। लोहाघाट आपदा कंट्रोल में दोपहर तक 66आपदा की सूचनाए दर्ज हुई थी। पीएमजीएसवाई के 12 संपर्क मार्ग बंद पड़े हुए हैं। फिलहाल कही से किसी भी प्रकार की जान माल के नुकसान की कोई सुचना नहीं है। आज धूप खिली होने के कारण एनएच खोलने में ज्यादा दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ रहा है।