India News(इंडिया न्यूज),अनुराग कुमार सिंह, Gonda News : यूपी के गोंडा जिले में लगातार 3 दिन से हो रही बारिश के चलते जहां एक तरफ लोगों को गर्मी से निजात मिली है, तो वहीं भारी बारिश के चलते लोगों को सुविधा का सामना करना पड़ा रहा है।
कक्षा एक से आठ तक परिषदीय स्कूल बंद
बारिश के चलते जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कक्षा एक से आठ तक परिषदीय स्कूलों में छुट्टी कर दी तो वही फातिमा स्कूल सहित कुछ प्राइवेट स्कूल खुले है। जहां एक तरफ बारिश के चलते ग्रामीण इलाकों में बिजली गुल है। तो वहीं शहरी इलाकों में बारिश के चलते जगह-जगह जल भराव है। जिसके चलते लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है।
जिला प्रशासन दावा कर रहा है, कि जहां भी जल भराव है उसको जल्द से जल्द खत्म कराया जा रहा है। इंडिया न्यूज़ संवाददाता गोंडा अनुराग कुमार सिंह ने ग्राउंड जीरो पर पहुंचकर रियलिटी चेक किया तो मौके पर देखा की आवाज विकास मोहल्ले में जल भराव था जिससे लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
ये भी पढ़े