India News (इंडिया न्यूज़), Sushil Kumar, Gorakhpur News: अमर मणि और उनकी पत्नी 20 सालों बाद रिहा हो गए, प्रभु श्री राम की संज्ञा देते हुए उनके बेटे ने कहा प्रभु श्री राम जी ने 14 वर्ष का वनवास काटा था, लेकिन मेरे पिता और माता जी 20 सालों से सजा काट रहे थे, और आज अब उन्हें रिहा कर दिया गया तो ख़ुशी का माहौल है, लेकिन इस पर उन्होंने कहा कि आने वाले समय में राजनीती की सक्रियता जरुर देखने को मिलेगी, और एक अहम भूमिका में नजर आयेंगे अमन मणि और अमर मणि|
गोरखपुर में अमर मणि और उनकी पत्नी को तकरीबन 20 साल बाद रिहाई मिली है, कल सुबह से ही मेडिकल कालेज और जिला जेल में गहमागहमी नजर आई, सुबह से शाम तक लोगो को भीड़ जमा रही, देर शाम को जिला जेल से आये जेलर ने कागजी कार्यवाही करते हुए रिहाई के आर्डर देकर साफ़ कर दिया, कि अब अमर मणि और उनकी पत्नी न्यायिक अभिरक्षा से मुक्त हो गए है, उसके बाद मीडिया से बात करते हुए उनके बेटे अमन मणि ने सभी का धन्यवाद देते हुए न्यायपालिका को भी धन्यवाद दिया।
आज जब अमर मणि के बेटे अमन मणि से इंडिया न्यूज़ संवाददाता सुशील कुमार ने ख़ास बातचीत की, और उनसे पूछा, कि क्या आने वाले समय में राजनीती में सक्रिय भूमिका निभाते नजर आयेंगे, ये अलग आत है, कि अभी खुल कर बाते सामने नहीं आ पा रही है, क्योंकि अभी 20 साल बाद जेल से रिहाई हुई है, और अभी घरों में अपने पिता और माता को देख कर सभी खुश है, और अभी हम लोग इसको लेकर ख़ुशी मनाएंगे बाकी पिता जी जैसा कहेंगे वैसा काम करेंगे|
गोरखपुर में अब अमन मणि के घर पर सभी समर्थक भी जुटने लगे है, और अब डाॅक्टर के परामर्श के तहत आगे किया जाएगा, की उन्हें किसी बड़े हास्पिटल में ले जाने की जरूरत है या नहीं, लेकिन अभी अमर मणि और उनकी पत्नी अस्पताल में भर्ती है, फिलहाल अब 20 सालों बाद रिहा हुए अमर मणि और उनकी पत्नी को लेकर नौतनवा में ख़ुशी की लहर भी है, और सभी उनका इन्तजार कर रहे है|