होम / Hathras Stampede Accident: हाथरस हादसे पर पहली बार नारायण साकार ने की बात, जानिए क्या कुछ कहा?

Hathras Stampede Accident: हाथरस हादसे पर पहली बार नारायण साकार ने की बात, जानिए क्या कुछ कहा?

• LAST UPDATED : July 6, 2024

India News UP (इंडिया न्यूज़),Hathras Stampede Accident: यूपी के हाथरस में मंगलवार को हुए 121 लोगों की मौत के बाद से ही फरार चल रहे सूरज पाल उर्फ भोले बाबा उर्फ नारायण साकार विश्व हरि ने पहली बार मीडिया से बातचीत की है। इस दौरान उसने कहा कि मैं 2 जुलाई को हुई घटना के बाद से ही बहुत व्यथित हूं। बाबा ने कहा, भगवान हमें इस दुख की घड़ी से उबरने की शक्ति दें।

कोई भी महामन का सहारा ना छोड़ें- नारायण साकार

इसके आगने उसने कहा कि सभी शासन प्रशासन पर इपना विश्वास बनाए रखें। हमें यकीन है जो भी उपद्रवकारी हैं उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा। सूरज पाल ने कहा, ‘हमने अपने वकील डॉक्टर एपी सिंह के जरिए से कमेटी के महापुरुषों से ये प्रार्थना की है कि दिवंगत आत्माओं के परिजनों एवं ईलाजरत घायलों के साथ जीवन पर्यन्त तन, मन और धन से खड़ा रहने का अनुरोध किया है।

जिसको सभी ने माना भी है और साथ ही सभी इस जिम्मेदारी को निभा भी रहे हैं। कोई भी महामन का सहारा ना छोड़ें। फिलहाल वहीं माध्यम हैं। सभी को सदमति और सदबुद्धि प्राप्त होने की अपनी मरजी रखते हैं। नारायण साकार हरि की पूरे ब्राह्मंड में हमेशा के लिए जय-जयकार।’

ALSO READ: Mussoorie Accident: 100 मीटर गहरी खाई में गिरा अनियंत्रित वाहन, दर्दनाक में 5 लोगों की मौत, एक घायल

शुक्रवार की शाम मुख्य आरोपी हुआ गिरफ्तार

बता दे कि ये हादसा पिछले मंगलवार को हुआ था। इस हादसे में 121 लोगों की मौत हो गई थी। पुलिस ने प्रवचनकर्ता बाबा सूरजपाल के सेवादारों और सत्संग के आयोजकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच कर रही है। 6 लोगों की पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी है, मुख्य आरोपी देवप्रकाश मधुकर को शुक्रवार शाम को गिरफ्तार किया गया।

ALSO READ: UP Accident: बिहार से दिल्ली जा रही बस पलटी, हादसे के समय 65 यात्री सवार, कई लोग घायल

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox