India News (इंडिया न्यूज),Varanasi News: पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर पहुंचे हैं। पीएम मोदी यूपी की जनता को 19 हजार करोड़ से ज्यादा की 37 परियोजनाओं की सौगात देने पहुंचे हैं। इस दौरान दौरे के पहले दिन पीएम मोदी ने रविवार को नमो घाट काशी में तमिल संगमम के दूसरे सीजन का शुभारंभ किया। इसके इलावा उन्होंने वाराणसी से कन्याकुमारी तक जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी भी दिखाई। जिसके बाद पीएम ने नदेसर क्षेत्र के कटिंग मेमोरियल स्कूल में विकसित भारत संकल्प यात्रा संबोधन किया और सरकारी योजनाओं का शत-प्रतिशत कवरेज हासिल करने की जरूरत पर जोर किया।
मेमोरियल स्कूल के ग्राउंड में बने भारत यात्रा के तहत लगाए गए स्टॉल पर पहुंचकर प्रधानमंत्री ने दिव्यांगजनों से खास बातचीत की। जिसका वीडियों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। कारण, प्रधानमंत्री मोदी इस दौरान मजाकिया अंदाज में नजर आए। दरअसल, वीडियों में देखा जा सकता है कि पीएम मोदी एक दिव्यांग से उसकी पढ़ाई, कमाई और योजनाओं के लाभ से जुडे सवाल पूछ रहे हैं। इस दौरान युवक भी सभी सवालों का जवाब देता हुआ दिखाई दे रहा है। हालांकि प्रधानमंत्री मोदी जब इनकम संबंधित सवाल दोहराते हैं तो वे कुछ संकोच करता है और हल्की मुस्कान देने लगता है। जिस पर पीएम कहते हैं कि घबराईए मत इनकम मत बताइए। नहीं तो आपको लगेगा कि मोदी इनकम टैक्स भेजेगा।
पीएम मोदी: अपने पढ़ाई कितनी की?
युवक: पढ़ाई M.com पूरी की है। अभी सिविल सर्विसेस की तैयारी कर रहा हूं।
पीएम: यहां क्या-क्या योजना का लाभ मिला आप लोगों को?
युवक: यहां पेंशन मिला है, बाकि दुकान संचालन के लिए अभी आवेदन भी किया है.
पीएम: क्या दुकान चलाना है?
युवक: सीएचसी सेंटर चलाते हैं। उसी में स्टेशनरी डाल रहे हैं।
पीएम: कितने लोग आते हैं सीएचसी सेंटर पर?
युवक: काउंट तो नहीं करते हैं। फिर भी 10-12 लोग आ जाते हैं आराम से।
पीएम: महीने भर में कितनी कमाई हो जाती है?
(इस पर युवक संकोच करता है और दबी आवाज में कहता है काउंट नहीं किया।)
पीएम: अरे मत बताइए। कोई इनकम टैक्स वाला नहीं आएगा। आपको लगता होगा इनकम टैक्स भेजेगा मोदी।
ALSO READ:
CG Politics: PM मोदी ने जीता सब का दिल, जब BJP के सभी बड़े नेता टेबल की ओर भागे..
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…