India News UP (इंडिया न्यूज), Lightning Attack: महोबा जिले में आकाशीय बिजली गिरने से बड़ा हादसा हुआ है। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो चरवाहों की मौत हो गई। एक महिला समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। साथ ही 10 मवेशियों की भी जान चली गई।
यूपी के महोबा जिले में आकाशीय बिजली गिरने से बड़ा हादसा हो गया। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो चरवाहों की मौत हो गई। एक महिला समेत तीन लोगो की हालत गंभीर है।
तीन अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने से मौत की खबर सामने आई है। गुढ़ा गांव के निवासी 60 वर्षीय सुखलाल अहिरवार अपने दो अन्य साथियों के साथ रोजाना की तरह गांव के बाहर खेतों में मवेशी चरा रहे थे। अचानक मौसम बदला और इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता तेज गड़गड़ाहट के साथ आसमान से बिजली गिरी और तीनों इसकी चपेट में आ गए।
घटना की सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार और चरखारी थाना प्रभारी गणेश प्रसाद गुप्ता मौके पर पहुंचे और मृतक चरवाहों के शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दूसरी घटना सालट गांव में घटित हुई है जहां एक महिला सहित दो लोग घायल हो गए साथ ही एक अन्य क्षेत्र कुलपहाड़ में गिरी बिजली की चपेट 10 मवेशियों की मौत हुई है।