India News UP (इंडिया न्यूज़),Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव में दूसरे चरण के मतदान नजदीक है। सभी उम्मीदवार अपने चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। वहीं दूसरी ओर पुलिस भी सघन चेकिंग अभियान चला रही है। बुधवार, 24 अप्रैल को दोपहर को नवाबगंज थाना चेकिंग अभियान चला रही थी। अभियान के दौरान एक एंबुलेंस को संदिग्ध लगने पर रोका गया। चेकिंग के दौरान उस एंबुलेंस से कांग्रेस के हजारों झंडे मिले। पुलिस ने एंबुलेंस चालक को गिरफ्तार किया तो सामने आया कि सपा-कांग्रेस गठबंधन के प्रत्याशी आलोक मिश्रा द्वारा झंडे भेजे जा रहे हैं। फिर क्या आलोक मिश्रा के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया गया।
ये भी पढ़ेंः- UP News: जीजा का दिल साली पर आया, साला बना दुशमन तो किया ये काम
नवाबगंज थाना प्रभारी दीनानाथ मिश्र ने बताया कि सपा-कांग्रेस गठबंधन के प्रत्याशी आलोक मिश्रा के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज हुआ है। वहीं, एसीपी कर्नलगंज महेश कुमार ने बताया कि नवाबगंज पुलिस मैनावती मार्ग के पास चेकिंग कर रही थी.। तभी एक एंबुलेंस लगातार डीपीएस स्कूल की ओर आ-जा रही थी। कुछ देर तक तो पुलिसकर्मियों ने उसे वॉच किया. हालांकि शक होने पर जब एंबुलेंस चालक को रोका गया तो वह भागने की कोशिश करने लगा। ऐसी स्थिति में पुलिस ने चालक को पहले अरेस्ट किया, उसके बाद एंबुलेंस के अंदर सपा-कांग्रेस गठबंधन के प्रत्याशी आलोक मिश्रा की प्रचार सामग्री, चुनावी बैनर, पोस्टर आदि बरामद किया गया।
ये भी पढ़ेंः- Akhilesh Yadav on Kannauj: अखिलेश यादव ने कन्नौज सीट पर तोड़ी चुप्पी, जानें क्या कहा