India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow: लखनऊ (Lucknow) में कैदियों को ले जा रही वहन में अचानक भीषण आग लग गई। जिसके बाद राजभवन के वाहर हड़कंप मच गया। ये वाहन नौ महिला कैदियों और 14 महिला पुलिसकर्मियों को अदालत ले जा रही थी।
गेट नंबर 14 के पास हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, जेल वाहन जब गेट नंबर 14 के पास थी तभी उसमें आग लग गई। यह वाहन 9 महिला कैदियों को जिला जेल से कोर्ट ले जा रहा था। जिसका एक वीडियो भी सोशम मीडिया पर वायरल हो रहा है।
हालांकि, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि सभी यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया गया है। वहीं, पुलिस वैन पूरी तरह जल गयी है। गनीमत रही कि समय रहते सभी लोग बाहर आ गए। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।
15 मिनट के भीतर आग पर काबू पाया गया
घटना के बाद लखनऊ (Lucknow) के हजरतगंज फायर स्टेशन अधिकारी राम कुमार रावत ने कहा कि दो दमकल गाड़ियों को तुरंत मौके पर भेजा गया और 15 मिनट के भीतर आग पर काबू पा लिया गया। लेकिन घटना के पीछे का कारण अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन प्रारंभिक जांच में मामला सामने आ रहा है। वाहन में आग शॉर्ट सर्किट होने से लगी थी।
यह भी पढ़ें:-