India News ( इंडिया न्यूज), रोहित बाजपेयी, Sitapur News : आज एक बार फिर पुलिस मुठभेड़ में एक 25 हजार का इनामिया अपराधी गिरफ्तार किया गया हैं। कोतवाली देहात इलाके में हुई अपराधी की पुलिस से मुढ भेड़ पुलिस पर झोंका फायर, जवाबी फायरिंग में अपराधी के पैर में लगी गोलीपुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने जिले में पदभार ग्रहण करते ही अपराधियों की नकेल कसनी शुरू कर दी थी। उनके बुने चक्रव्यूह में अपराधी अब खुद ही फंसने लगे हैं।
एसपी के आने के बाद से अब तक तमाम खुलासे होने के साथ ही पुलिस मुढ भेड़ भी हो चुकी हैं। जो यह साबित करने को काफी हैं, कि एसपी के आने के बाद अपराधियों के हौसले पस्त हैं। इसी कड़ी में आज एक बार फिर थाना कोतवाली देहात इलाके में पुलिस ने 25 हजार के इनामिया को मुढ भेड़ में गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
बता दें कि आज देर शाम एसओजी एवं थाना कोतवाली देहात की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना कोतवाली देहात क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पगरोई नहर बाग के पास से मुअसं 169/23 धारा 380 भादवि थाना सदरपुर जनपद सीतापुर में वांछित 25 हजार रूपए के इनामिया अभियुक्त उदयराज पुत्र बुधई निवासी ग्राम डयोडेडीह थाना तंबौर को पुलिस कार्यवाही में गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक अवैध तमंचा 315 बोर, 2 जिंदा कारतूस व 2 खोखा कारतूस 315 बोर तथा एक मोटरसाइकिल बिना नंबरप्लेट बरामद हुयी। गिरफ्तार अभियुक्त शातिर एवं अभ्यस्त किस्म का अपराधी है। जिसके विरूद्ध चोरी, नकद जनी जैसे कई अभियोग पंजीकृत हैं। इस सम्बन्ध में थाना कोतवाली देहात पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
ये भी पढ़े
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…