India News (इंडिया न्यूज़), Sitapur News : जनपद का लहरपुर कोतवाली इलाका आजकल अपराध की घटनाओं को लेकर चर्चा का विषय बना हुआ है। यहां लगातार हो रही आपराधिक वारदातों से पुलिस महकमे में भी खलबली मची हुई है। लहरपुर कोतवाली इलाके में बुधवार को युवक को गोली मारकर घायल करने व अगले ही दिन गुरुवार को संदिग्ध परिस्थितियों में एक अन्य युवक का शव सड़क किनारे मिलने से हड़कंप मचा हुआ है।
शव मिलने के मामले में परिजन हत्या कर शव फेंके जाने का आरोप लगा रहे हैं। परिजनों का कहना है कि पहले इसे मारकर फेंका गया है, इसके बाद इस पर ट्रैक्टर चढ़ाया गया है। हालांकि लोग इसको लेकर तरह तरह की बातें कर रहे है।
लहरपुर नगर क्षेत्र के मोहल्ला ठठेरीटोला में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव सड़क के किनारे पड़ा मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। नगर के मोहल्ला कटरा निवासी मुन्ना तिवारी (25) पुत्र रमेश चंद तिवारी का शव मोहल्ला ठठेरीटोला में सड़क के किनारे लोगों द्वारा पड़ा हुआ देखा गया।
शव देखे जाने की सूचना पर भारी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए और घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने घटनास्थल का निरीक्षण कर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
उन्होंने बताया कि पीएम रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में मृतक के पिता रमेश तिवारी ने अपने पुत्र की हत्या किए जाने का आरोप लगाया। जिस पर कोतवाली प्रभारी ने क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर घटना का शीघ्र खुलासा करने का आश्वासन दिया। क्षेत्र के लोगों के अनुसार युवक शराब का आदी था और अभी कुछ दिन पूर्व ही कटरा देवस्थान पर अपनी गर्दन चाकू से काटने का प्रयास किया था। जिसे पुलिस द्वारा अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था।
ये भी पढ़े:
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…