होम / UP News: परीक्षा में नकल करने वाले 4 लोग गिरफ्तार, जानें कैसे हुआ खुलासा

UP News: परीक्षा में नकल करने वाले 4 लोग गिरफ्तार, जानें कैसे हुआ खुलासा

• LAST UPDATED : March 10, 2024

India News (इंडिया न्यूज़) UP, UP News: आर्मी मेडिकल कोर सेंटर एंड कॉलेज थाना कैंट लखनऊ में 10 मार्च को आयोजित आर्मी नर्सिग असिस्टेण्ट पद हेतु आयोजित लिखित परीक्षा में नकल करते हुए 4 अभ्यर्थी पकड़े गए हैं। ये सभी ब्लूटूथ डिवाईस का प्रयोग करके नकल कर रहे थे।

कौन हैं अभ्यर्थी (UP News)

1. अमित कुमार पुत्र अरविन्द सिंह, निवासी ग्राम सुभाष नगर, थाना छिबरामऊ, जनपद कन्नौज।
2. जयप्रकाश पुत्र भारत सिंह ग्राम व पोस्ट डिगनेर थाना ताजगंज जनपद आगरा
3. विकास बिश्नोई पुत्र खियाराम बिश्नोई, निवासी ग्राम देचू, थाना चौमू, जिला जोधपुर राजस्थान।
4. अभिषेक पुत्र सुभाष चन्द्र निवासी ग्राम बरौला थाना सदर जिला पलवल

STF को सूचना मिली और फिर…

UP STF सूचना मिली थी कि आयोजित होने वाले विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में विभिन्न इलेक्ट्रानिक उपकरणों के माध्यम से नकल कराने वाले गिरोहों के सदस्य सक्रिय है, जो प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को ब्लूटुथ डिवाइस द्वारा बाहर बैठे साल्वरों के माध्यम से नकल कराते है, इसके एवज में मोटी लेते है। इस सम्बन्ध में STF की विभिन्न टीमों/इकाइयों को आवष्यक कार्यवाही हेतु निर्देश दिये गये थे। जिसके अनुपालन में श्री अमित कुमार नागर, अपर पुलिस अधीक्षक, लखनऊ के पर्यवेक्षण में अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।

अभिसूचना संकलन के क्रम में निरीक्षक श्री दिलीप तिवारी के नेतृत्व में उ0नि0 विनोद सिंह, मु0आ0 रूद्र नारायण, रवि, विजय कुमार की एक टीम जनपद लखनऊ में भ्रमणषील थी। 10 मार्च को आयोजित होने वाले आर्मी नर्सिग असिस्टेण्ट पद हेतु आयोजित लिखित परीक्षा में कुछ अभ्यर्थियों द्वारा ब्लूटूथ डिवाईस का प्रयोग कर नकल करने वाले है। इस सूचना पर STF टीम द्वारा सेना के अधिकारियों को इस बात से अगवत कराते हुए आर्मी इन्टेलीजेन्स लखनऊ टीम के साथ मिलकर आर्मी मेडिकल कोर सेंटर एंड कॉलेज थाना कैंट लखनऊ से 04 अभ्यर्थियों को ब्लूटुथ डिवाइस के माध्यम से नकल करते हुए पकड़ लिया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ पर बताया कि वह आर्मी की परीक्षाओं की तैयारी करते थे इस दौरान कुछ अन्य छात्रों ने हमे बताया कि एके सिंह नि0 आगरा व कुनाल निवासी दिल्ली द्वारा रू0 25-30 हजार में छात्रों को नकल करने वाला डिवाइस दिया जाता है और सम्बन्धित परीक्षा में उसी डिवाइस के माध्यम से प्रष्न पत्र हल कराने के बदले 05-05 लाख रूपये लिया जाता है।

यह भी पढ़ें:-

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox