India News UP (इंडिया न्यूज़) उत्तर प्रदेश एटीएस को बड़ी सफलता मिली है। टीम ने दो पाकिस्तानी नागरिकों सहित तीन आतंकियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। एटीएस के अनुसार ये लोग पाकिस्तानी एजेंसी आईएसआई के सहयोग से भारत में आतंकी गतिविधियों को प्लान कर रहे थे। ये तीनों को भारत नेपाल बॉर्डर के पास से गिरफ्तार किया गया।
एटीएस के हाथों गिरफ्तार होने वाला मोहम्मद अल्ताफ बट पाकिस्तान रावलपिंडी का रहने वाला है। सैयद गजनफर पाकिस्तान के इस्लामाबाद का रहने वाला है। वहीं नसिर अली जम्मू-कश्मीर का रहने वाला है। उनमें से एक मोहम्मद अल्ताफ हिजबुल मुजाहिदीन की ट्रेनिंग ले चुका है।
अल्ताफ ट्रेनिंग के बाद हिजबुल के हैंडल के संपर्क में रहकर काम कर रहा था।उन्हीं लोगों ने इन तीनों को फर्जी दस्तावेज बनवाकर नेपाल के रास्ते भारत आने का निर्देश दिया था। ये तीनों मंगलवार को महाराजगंज स्थित भारत-नेपाल के सोनौली बॉर्डर पार कर रहे थे। संदिग्ध पाए जाने पर तीनों से पूछताछ करके उन्हें लखनऊ एटीएस के हवाले कर दिया गाय। फिलहाल एटीएस ने सोलैनी बॉर्डर को अलर्ट घोषित कर दिया है।
Also Read-Mathura: बांके बिहारी मंदिर में बड़ा हादसा, श्रद्धालु की भीड़ में दबकर मौत
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…