इसके आगे पीएम मोदी ने कहा कि “आजमगढ़ अब वो गढ़ है कि ये आजन्मगढ़ है। ये आजन्म गढ़ विकास का गढ़ रहेगा, आजन्म रहेगा और अनंतकाल तक विकास का गढ़ बना रहेगा, ये मोदी की गारंटी है।” पीएम ने कहा “आप देख सकते हैं कि पिछले कुछ दिनों से मैं देश की अनेक परियोजनाओं का एक ही जगह से उद्घाटन कर रहा हूं। जब लोग कई एयरपोर्ट, अनेक आईआईएम, कई रेलवे स्टेशन,अनेक एम्स के बारे में सुनते हैं तो चौक जाते हैं। कभी-कभी, वे पुरानी मानसिकता को भी उसी दायरे में रख देते हैं – कि ये चुनाव का मौसम है।”
https://www.facebook.com/indianewsoffc/videos/429472529528936/
यूपी के आजमगढ़ से पीएम मोदी ने आगे कहा,”पहले चुनावी मौसम में क्या होता था? पहले की सरकारों में लोग लोगों को धोखा देने के लिए ऐलान करते थे। जब मैं विश्लेषण करता हूं तो पाता हूं कि घोषणाएं 30-35 साल पहले की जाती थीं। चुनाव से पहले पट्टिका लगाते थे और उसके बाद वो सभी कहीं गायब हो जाते थे, साथ ही नेता भी गायब हो जाते थे। आज देश देख रहा है कि “मोदी दूसरी मिट्टी का इंसान है।”
ये भी पढ़ें:- UP News: 5 साल की मासूम पर कुत्तों के झुंड का हमला, CCTV में कैद हुई पूरी वारदात