India News UP(इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले से चौंकाने वाली घटना सामने आई है। एमबीबीएस प्रथम वर्ष की एक छात्रा का शव गुरुवार रात मेडिकल कॉलेज हॉस्टल के पीछे नारा-जड़ौदा रेलवे लाइन के पास मिला। छात्रा ने छह माह पहले ही MBBS कोर्स प्रवेश लिया था। लड़की के परिवार ने हत्या की आशंका जताई है।
मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी प्रसेनजीत ने बताया कि हॉस्टल में प्रतिदिन रात 9:30 बजे हेड काउंटिंग की जाती है। गुरुवार देर रात काउंटिंग के दौरान छात्रा अनुपस्थित पाई गई। जिसके बाद उसकी तलाश शुरू की गई, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। इस मामले की सूचना तुरंत पुलिस को भी दी गई। एक अधिकारी ने बताया कि काफी देर तक तलाश करने के बाद उसका शव हॉस्टल के पीछे नारा जड़ौदा डीडीएफसी से बरामद किया गया।
ALSO READ: UP News: आंसर कॉपी में ‘जय श्री राम’,लिखने पर पास हुए छात्र! जांच करने वाले प्रोफेसर निलंबित
एसपी सिटी सत्यनारायण ने बताया कि छात्रा अपने सहपाठी कुणाल सैनी के साथ घूमने निकली थी, लेकिन हॉस्टल नहीं पहुंची। पुलिस जांच कर रही है कि यह हत्या है या आत्महत्या। परिजनों को मामले की जानकारी दे दी गई है।
मृतक के पिता कस्बे के एक इंटर कॉलेज में प्रवक्ता हैं। छात्र की मां क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापिका के पद पर कार्यरत हैं। मृतक काफी होनहार छात्रा थीु। वर्ष 2019 में उसने सेंट फ्रांसिस स्कूल औरैया से कक्षा 10 में 98 प्रतिशत अंक प्राप्त किये थे।
ALSO READ: UP News: गुस्साए प्रेमी ने प्रेमिका के गालों पर गर्म रॉड से लिखा अपना नाम, बस ये थी वजह