India News UP (इंडिया न्यूज़),UP News: यूपी के शहर मथुरा, नोएडा समेत कई शहरों में आज शाम से दो दिनों तक नहीं मिलेगी शराबें। इन शहरों में ड्राई डे घोषित किया गया है। इसी कारण सारी शराबो की दुकान बंद रहेंगी। यूपी के दूसरे चरण के चुनाव का प्रचार आज शाम को बंद हो जाएगा। इस चरण में पश्चिमी उत्तरप्रदेश की आठ लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी। जिनमें गौतमबुद्ध नगर और मेरठ भी शामिल है। इसी कारण नोएडा, ग्रेटर नोएडा, मेरठ और मथुरा समेत इन शहरों में 48 घंटो तक शराब नहीं मिलेगी।
गौतमबुद्ध नगर के जिला अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि वोटिंग के क्षेत्र में शराब की दुकानें बंद रहेंगी। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के दिए हुए आदेश का सख्ती से पालन कराया जाएगा और नियमो के अवमानना करने वालो पर क़ानूनी करवाई भी की जायेगी। न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए अधिकारी श्रीवास्तव ने बताया की, नियमों के अनुसार, शराब की दुकानें चुनाव से 48 घंटे पहले बंद हो जानी चाहिए। यहां सभी अधिकृत शराब की दुकानें बुधवार (24 अप्रैल) शाम छह बजे से वोटिंग खत्म होने तक यानी 26 अप्रैल शाम छह बजे तक बंद रहेंगी।
अधिकारी ने कहा, “चुनाव के दौरान नोएडा और ग्रेटर नोएडा में शराब की बिक्री पर लगातार निगरानी कर रहे हैं उन्होंने यह भी कहा की गलत रूप से कोई शराब की खरीदी या बिक्री करते हुए पाया गया तो कानुन के मुताबिक़ जुर्माना या जेल की सजा और सख्त कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।“
ALSO READ: UP News: BJP उम्मीदवार के निधन होने के बाद परिवार से मिलने घर पहुंचे CM योगी, Photos वायरल
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…