India News (इंडिया न्यूज़),Irfan Solanki News: यूपी में समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी की मुश्किलें होती नहीं दिखाई दे रही। अब दावा है कि प्रवर्तन निदेशालय उनके घर पहुंच गया है। सूचना के अनुसार कानपुर में उनके आवास पर स्थानीय पुलिस ने गाई हैं। सूत्रों की माने तो इरफान सोलंकी के घर प्रवर्तन निदेशालय का छापा पड़ा है।
ये भी पढ़ें:- Cylinder Blast: लखनऊ में दर्दनाक हादसा! सिलेंडर फटने से एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत, कई घायल
गौरतलब है कि फिलहाल इरफान महाराजगंज की जेल में हैं। विधायक इरफान के जाजमऊ वाले घर पर छापे की जानकारी मिली है। सूचना के अनुसार समाजवादी पार्टी के विधायक विधायक इरफान सोलंकी, उनके भाई और रिश्तेदारों के घर Ed की छापेमारी सुबह 5 बजे से चल रही है। सभी फोन जब्त कर लिए गए है और जांच चल रही है। सबुह 6 गाड़ियों से ईडी के अधिकारियों ने पहुंचकर जांच शुरू की है। बताते चले कि इरफान सोलंकी इस समय महाराजगंज जेल के अंदर बंद हैं। उनके खिलाफ 14 मार्च को आगजनी और आचार संहिता उल्लंघन मामला में फैसला आना है।
ये भी पढ़ें:- UP News: PM आज गोरखपुर को देंगे करोड़ों की सौगात, 8700 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे शिल्यान्यास