India News UP (इंडिया न्यूज़),UP News: लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण में वोटिंग से एक दिन पूर्व गुरुवार को मुजफ्फरनगर के चरथावल से समाजवादी पार्टी के विधायक पंकज मलिक की गाड़ी को सीज कर दिया गया। पुलिस का कहना था की प्रचार बंद होने के बावजूद भी वो वोट मांग रहे थे। इस मामले पर पुलिस का कहना है की प्रचार थमने के बाद भी वो वोट मांग रहे थे। वहीं पंकज मलिक ने बताया कि वो शादी से घर जा रहे थे।
बताते चले कि पंकज के पापा हरेंद्र मालिक मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट से सपा के उम्मीदवार हैं। वहीं ये मामला बढ़ा तो विधायक पंकज मलिक अपनी गाड़ी छोड़कर ऑटो रिक्शा से घर गए। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है।
सूचना के अनुसार गाड़ी रोकने पर सपा विधायक पंकज मलिक और पुलिस के बीच काफी बहस-बाजी भी हुई। जिसके बाद पंकज मलिक धरने देकर बैठ गए। मौके पर मौजूद पुलिस ने विधायक और समर्थकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
ALSO READ: Ram Navami 2024: लोगों के बीच पहुंचें ‘रामलला’, दर्शन करने उमड़ी भीड़