India News (इंडिया न्यूज़),UP Weather: उत्तर प्रदेश में बीते दिनों बारिश का दौर जारी रहा। प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहीत बहराइच, अलीगढ़, बुलंदशहर, कन्नौज, गौतमबुद्धनगर, मेरठ, शाहजहांपुर, हरदोई समेत यूपी के कई जगहों पर बारिश का कहर लगातरा जारी रहा। इन सब के बीच प्रदेश में आज सुबह से खिली धूप निकली हुई है। मौसम विभाग की मानें तो आज पूरी दिन धूप निकली रहेगी। आने वाले दिनों में धिरे-धिरे तापमान में बढ़ोतरी होगी।
मौसम विभाग की माने तो प्रदेश का तापमान चढ़ा है, कई जगहों पर ये 14 के पार दर्ज हुआ है। बारिश और हवा के चलते दिन के तापमान में कुछ गिरावट आई थी। झांसी में 14.2 डिग्री, हरदोई में न्यूनतम तापमान 14.5, लखीमपुरखीरी में 14 डिग्री पहुंच गया। वहीं अलीगढ़ व उरई में 13.2, बरली में 13 डिग्री रहा। शाहजहांपुर, बाराबंकी में 12 डिग्री रहा। बुधवार को दिन यहां पारा 23 डिग्री पहुंच गया था।
बहराइच में दिन का पारा 17.4 रहा, तो एक दिन पूर्व यहां पर 25 डिग्री अधिकतम तापमान रिकार्ड हुआ था। ज्यादातर श्रेत्रों में दिन का तापमान में गिरावट दर्ज की गई। प्रदेश की राजधानी लखनऊ का पारा भी तीन डिग्री से अधिक गिरकर 22 डिग्री रिकार्ड हुआ है। रात के पारे में 2 डिग्री के आसपास की बढ़ोतरी है।
ALSO READ:
Rampur News: आजम खान को बड़ी राहत! MP-MLA कोर्ट ने इस मामले में किया बरी
Gyanvapi: देर रात व्यास जी तहखाने में हुई पूजा, DM की मौजूदगी में भारी पुलिस फोर्स तैनात
Hardoi Accident: कोहरे के चलते रोडवेज और डबल डेकर बस में हुई भीषण टक्कर, एक की मौत, कई घायल