होम / UP Weather: यूपी के कई इलाकों में बारिश होने के आसार, जानिए मौसम विभाग की भविष्यवाणी

UP Weather: यूपी के कई इलाकों में बारिश होने के आसार, जानिए मौसम विभाग की भविष्यवाणी

• LAST UPDATED : March 3, 2024

India News(इंडिया न्यूज़),UP Weather: मौसम विभाग की माने तो यूपी में आज रविवार और सोमवार को पूर्वी अंचलों में बदली-बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। उत्तरी अफगानिस्तान और उसके आसपास के कई इलाकों के ऊपर एक चक्रवातीय दबाव के रूप में पश्चिमी विक्षोभ विकसित हुआ है। पश्चिमी राज्सथान और उससे सटे पाकिस्तान के आसपास कम हवा का दबाव इलाके भी बना हुआ है। जिस कारण प्रदेश के मौसम में बदलाव हुआ है। आंचलिक मौसम विभाग के अनुसार आज रविवार को पूर्वी यूपी के कुछ स्थानों में गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। सोमवार को भी पूर्वी अंचल में ऐसा मौसम बने रहने के आसार हैं।

ये भी पढ़ें:- UP News: मेडिकल की पढ़ाई कर रहे छात्रों ने किया प्रदर्शन, यूनिवर्सिटी पर लगाया ये आरोप

सामान्य से ज्यादा बारिश होने के आसार 

मौसम विभाग की ओर से दो सप्ताह का पूर्वाअनुमान जारी किया गया है। जिसके मुताबिक लखनऊ और आसपास के कई जिलों में इस साल सामान्य से अधिकन ज्यादा बारिश होगी। ये पूर्वानुमान साल 1970 से 2023 के बीच मौसम विभाग के आंकड़ों का अध्ययन करने के बाद जारी किया गया है। वहीं अप्रैल और मई में बेहद गर्मा पड़ेगी।

बिजली गिरने से एक युवक की मौत 

कल ब्रज में दोपहर बारिश और अंधड़ आई। तो वहीं मथुरा के कुछ इलाकों में ओले गिरने की जानकारी मिली। तो वहीं मैनपुरी में आकाशीय बिजली गिरने से एक आदमी की मौके पर मौत हो गई।

उत्तर भारत में बारिश की स्थिति बनेगी 

इससे यूपी, हरियाणा , उत्तराखंड, पंजाब, समेत उत्तर भारत में बारिश की स्थिति बनेगी। इससे पारे में दो-तीन डिग्री का अंतर आएगा। कंपकंपा देने वाली ठंड नहीं पड़ेगी। लेकिन इस दौरान ओलावृष्टि भी हो सकती है। गुरुवार को दिन का अधिकतम तापमान सामान्य औसत से 0. 8 डिग्री सेल्सियस अधिक था। वहीं, बादलों के कारण रात का न्यूनतम तापमान भी सामान्य औसत से 2. 4 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा।

ये भी पढ़ें:- Kanpur News: BJP नेता के ऑफिस में कांग्रेसी की दबंगई, रिवॉल्वर दिखाकर किया गाली-गलौज, जानें पूरा मामला

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox