India News(इंडिया न्यूज़),UP Weather: यूपी में हर गुजरते दिन के साथ सर्दीयां बढ़ती जा रही है। पिछले कुछ दिनों से तापमान में लगातार कमी आई है। ठंड के साथ-साथ कोहरा का प्रकोप भी बढ़ा है। जिसके कारण लोगों को खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 3 दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा। वहीं 16 दिसंबर से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो गया है, जिसका असर हिमालय इलाकों में भी देखने को मिलेगा।
ऐसे में पहाड़ों पर बर्फबारी के भी आसार है, जिसके बाद मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ जाएगी। मौसम विभाग के अनुसार यूपी के ज्यादातर इलाकों में आज मौसम शुष्क ही रहने की संभावना है जबकि एक या दो स्थानों पर कोहरा छाए रहने की संभावना जताई गई है। वहीं 20 दिसंबर तक मौसम विभाग की ओर से मौसम शुष्क रहने का अनुमान जताया गया है।
ALSO READ:
CG Politics: PM मोदी ने जीता सब का दिल, जब BJP के सभी बड़े नेता टेबल की ओर भागे..