India News UP (इंडिया न्यूज़),UP Weather: यूपी में भीषण गर्मी का कहर देखने को मिल रहा है। लेकिन अब यहां के लोग लू का प्रकोप झेलने को मजबूर हैं। लू को लेकर भी अलर्ट जारी किया जा रहा है। पिछले कई दिनों तक राज्य के कई जिलों में लू चलने की आशंका है। मौसम विभाग के मुताबिक 25 अप्रैल को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क रह सकता है। हालांकि, इस दौरान राज्य के पूर्वी हिस्से में कुछ स्थानों पर लू चलने की पूरी संभावना है। रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार यानी आज जिन जिलों में लू चलने की आशंका है, उनमें बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज, फतेहपुर, कौशांबी, प्रतापगढ़, सोनभद्र और मीरजापुर शामिल हैं।
जिन इलाकों और आसपास के इलाकों में भी लूचलने का पूर्वानुमान जारी किया गया है और लू का जारी किया गया है वो हैं- बस्ती, संतकबीर नगर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, चंदौली, वाराणसी, संतरविदास नगर
जौनपुर और गाजीपुर।
जिन इलाकों में लू का पूर्वानुमान लगाया गया है वो है- रायबरेली, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, कानपुर देहात और कानपुर नगर।
यह भी पढ़ें:-