India News (इंडिया न्यूज), Vande Bharat Express: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वाराणसी और नई दिल्ली के शहरों के बीच दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर दिया है। वाराणसी और दिल्ली के बीच पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को फरवरी 2019 में शुरू किया गया था। वंदे भारत एक्सप्रेस पूरी तरह से वातानुकूलित चेयर कार सेवा है। ट्रेन में 16 कोच होंगे 14 चेयर कार और 2 एग्जीक्यूटिव चेयर कार। भारतीय रेलवे के अनुसार, दिल्ली-वाराणसी-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस सेवा बेहद लोकप्रिय है।
रेलवे की तरफ से भी इसका नोटिफिकेश जारी कर दिया गया है। जिसमें ट्रेन के स्टॉपेज से लेकर टाइमिंग की पूरी जानकारी दी गई हैं। ये ट्रेन सुबह 6 बजे वाराणसी से रवाना होगी और दोपहर 2 बजे तक नई दिल्ली जाएगी। रास्ते में ये ट्रेन कानपुर, प्रयागराज रुकेगी। वहीं ये ट्रेन वापस वराणसी लौट सकेंगे। ये ट्रेन केवल मंगलवार को बंद रहेगी इसके अलावा सप्ताह के 6 दिन टाइम टेवल के हिसाव से चलेगी।
इस ट्रेन को शुरू हो जानें से लोगों को वाराणसी से दिल्ली आने-जाने में आसानी होगी। लोग आसानी से केवल एक दिन में वाराणसी से दिल्ली जाकर वापस लौट सकेंगे। इसकी टाइम टेबल इस प्रकार रखी गई है कि सुबह से निकलकर रात तक यात्री वापस अपने घर लौट सकता है। ट्रेन का रूट, शिड्यूल, टाइमिंग तय हो गई है।
आज शुरू की जा रही नई वंदे भारत एक्सप्रेस सेवा और पहले से ही रूट पर चलने वाली सेवा के बीच मुख्य अंतर यह है कि नई दिल्ली के बजाय सुबह बनारस से निकलेगी। इसलिए, भारतीय रेलवे का मानना है कि यह यात्रियों के एक अलग समूह की मांग को पूरा करने में मदद करेगा – जो सुबह वाराणसी से दिल्ली, प्रयागराज या कानपुर पहुंचना चाहते हैं।
ALSO READ:
CG Politics: PM मोदी ने जीता सब का दिल, जब BJP के सभी बड़े नेता टेबल की ओर भागे..