India News (इंडिया न्यूज़), Varanasi News : वाराणसी में गरीब बच्चों को मिलेगी वर्ल्ड क्लास फैसिलिटी शिक्षा निशुल्क, इस अटल आवासीय विद्यालय की सुविधाएं अंग्रेजी मीडियम से भी कहीं बेहतर23 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी का काशी दौरा प्रस्तावित है और इस दौरान एक बार फिर काशी वालों को पीएम अनेक सौगात देने वाले हैं।
इसमें सबसे ख़ास ग्राम करसड़ा स्थित अटल आवासीय विद्यालय है जो की वर्ल्ड क्लास फैसिलिटी के बुनियाद पर तैयार किया गया है. 11 सितंबर से इस अटल आवासीय विद्यालय में प्रथम सत्र की शुरुआत भी कर दी गई है, जहां कक्षा 6वीं से 12वीं तक पढ़ाई होगी. इस विद्यालय में वाराणसी मंडल में आने वाले गाजीपुर, जौनपुर, वाराणसी और चंदौली के बच्चों का दाखिला हो रहा है।
वाराणसी के मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि – श्रमिकों और आर्थिक रूप से पिछड़े हुए बच्चों के लिए विश्व स्तरीय सुविधा पर आधारित अटल आवासीय विद्यालय जनपद वाराणसी के करसड़ा ग्राम में बनकर तैयार हैं. 11 सितंबर से इस सत्र की शुरुआत हो चुकी है जहां अभी तक 80 बच्चों ने दाखिला लिया है।
इस विद्यालय में कक्षा 6वीं से 12वीं तक पढ़ाई होगी जिसमें प्रत्येक कक्षा में 80 बच्चे दाखिला ले सकते हैं. इस विद्यालय में लाइब्रेरी, कंप्यूटर लैब , वाटर कूलर,प्लेग्राउंड, स्मार्ट क्लास,AI तकनीक ,प्रयोगशाला और सभी प्रकार की आधुनिक सुविधाएं विद्यार्थियों को दी जाएगी. इसके अलावा यहां पर छात्रों के लिए आवासीय सुविधा भी निशुल्क उपलब्ध हैं. इस विद्यालय को 66.54 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया गया है.
प्रधानमंत्री मोदी द्वारा वाराणसी के अलावा अन्य 16 जनपद को भी अटल आवासीय विद्यालय की सौगात दी जाएगी, जहां पर निशुल्क शिक्षा के साथ-साथ निशुल्क आवासीय सुविधा भी बच्चों को मिल सकेगी।
मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने यह भी जानकारी देते हुए बताया कि अभी तक 80 बच्चों ने जौनपुर चंदौली गाजीपुर वाराणसी से इस विद्यालय में दाखिला लिया है. शिक्षक, प्रधानाचार्य व अन्य स्टॉफ की नियुक्ति हो चुकी है और 11 सितंबर से इस सत्र की शुरुआत भी कर दी गई है।
ये भी पढ़े:
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…