Varanasi News : 23 सितंबर को प्रस्तावित पीएम मोदी के वाराणसी दौरा, इंतजामों को जायजा लेने वाराणसी पहुंचे योगी आदित्यनाथ

India News (इंडिया न्यूज), पंकज चतुर्वैदी,  Varanasi News : कभी शिक्षक तो कभी अभिभावक की भूमिका में दिखे सीएम योगी, अपने ड्रीम प्रोजेक्ट अटल आवासीय विद्यालय का निरीक्षण करने सोमवार की शाम पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ श्रमिकों के बच्चों व कोरोना काल में निश्रित हुए बच्चों को कक्षा 6 से 12 तक निःशुल्क शिक्षा प्रदान करने के लिए अटल आवासीय विद्यालय योजना की हुई है शुरुआत ।

वाराणसी के करसड़ा में 66.54 करोड़ रुपए की लागत से 12.25 एकड़ में हुआ है। अत्याधुनिक अटल आवासीय विद्यालय का निर्माण ।

शिक्षक तो कभी अभिभावक की भूमिका दिखे सीएम योगी

वाराणसी ,18 सितम्बर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार दिन वाराणसी दौरे में सबसे पहले अपने ड्रीम प्रोजेक्ट अटल आवासीय विद्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे। इस निरीक्षण दौरे के दौरान वह कभी शिक्षक तो कभी अभिभावक की भूमिका निभाते हुए दिखे। सीएम योगी ने यहां विद्यालय में विद्यार्थियों से संवाद कर एक-एक व्यवस्था का बारीकी से निरीक्षण करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।

23 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वाराणसी दौरा

इसके अतिरिक्त, उन्होंने गंजारी सभा स्थल और इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के शिलान्यास स्थल का भी निरीक्षण किया। उल्लेखनीय है कि 23 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वाराणसी में दौरा प्रस्तावित है। ऐसे में, पीएम की सहभागिता से संबंधित कार्यक्रमों के आयोजन स्थलों का निरीक्षण करने व सभी जरूरी इंतज़ामों को पुख्ता करने के के उद्देश्य से सीएम योगी आदित्यनाथ सोमवार को वाराणसी पहुंचे।

कक्षाओं का किया निरीक्षण, दिए महत्वपूर्ण निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अटल आवासीय विद्यालय की कक्षा में निरीक्षण के दौरान डिजिटल बोर्ड पर अंग्रेजी में लिखे शब्दों के बारे भी बच्चों से पूछकर उनके शैक्षिक जानकारी का आंकलन किया। विद्यार्थियों से उनके परिजनों के संबंध में वार्ता करते हुए की शिक्षा व्यवस्था के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने बच्चों के रहने, खाने-पीने एवं शिक्षा आदि व्यवस्था के संबंध में बच्चों से ही सवाल पूछकर जानकारी हासिल की ।

बच्चों को उच्च स्तरीय शिक्षा व्यवस्था दिए निर्देश

मुख्यमंत्री ने कक्षा में जाकर बच्चों से पूछा की आप लोगो को घर की याद तो नहीं आती। इसके बाद उन्होंने बच्चों को खूब मन लगाकर पढ़ने का आशीर्वाद भी दिया। अधिकारियों एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य को भी उन्होंने शासन की मंशा के अनुरूप बच्चों को उच्च स्तरीय शिक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराए जाने का निर्देश दिए। विद्यालय के निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने मां सरस्वती जी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किये।

सीएम ने लाइब्रेरी, लैब व विद्यालय के मॉडल का भी आवलोकन तथा विद्यालय प्रांगण में पौधरोपण भी किया। अटल आवासीय विद्यालय के प्रिंसिपल को निर्देश देते हुए सीएम योगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लिखे गए एग्जाम वॉरियर्स किताब को लाइब्रेरी में रखने और बच्चों को भी डिजिटल स्मार्ट बोर्ड चलाने में पारंगत बनाने की नसीहत भी दी।

विद्यालय में शुरू हो चुका है शैक्षणिक सत्र

अटल आवासीय विद्यालय में 11 सितम्बर से शुरू हुए शैक्षणिक सत्र के अंतर्गत 80 विद्यार्थियों का दाखिला प्रवेश परीक्षा के माध्यम से हो चुका है। दाखिला पाने वाले विद्यार्थियों में 40 छात्र और 40 छात्राएं शामिल हैं। इन विद्यार्थियों के लिए शिक्षा और रहने-खाने की सुविधा निशुल्क होगी। इनके यूनिफार्म, किताबें सम्बन्धित वस्तु आदि सभी प्रकार का खर्च उत्तर प्रदेश राज्य सरकार के द्वारा किया जाएगा।

यह स्कूल एक बोर्डिंग स्कूल की तरह कार्य करेगा, जहां बच्चों को कैंपस में ही रहना होगा। अटल आवासीय विद्यालय योजना के तहत श्रमिकों के बच्चों और कोरोना काल में निराश्रित बच्चो को कक्षा 6 से 12 तक निःशुल्क शिक्षा प्रदान की जाएगी। वाराणसी के करसड़ा में 66.54 करोड़ रुपए की लागत से 12.25 एकड़ में अत्याधुनिक अटल आवासीय विद्यालय का निर्माण हुआ है ।

सीएम यागी ने तैयारियों का लिया जायजा

23 सितम्बर को पीएम मोदी का गंजारी में बनने वाले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम और जनसभा स्थल पर कार्यक्रम प्रस्तावित है। इसकी व्यवस्था परखने के लिए सीएम योगी ने निरीक्षण के दौरान कार्यक्रम स्थल तक आने-जाने के रास्ते को दुरुस्त कराए जाने के साथ ही साथ कार्यक्रम की सभी तैयारी समय से पूरा कराए जाने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।

कार्यक्रम स्थल पर आने वाले विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को लाने व उन्हें वापस पहुंचाने आदि की व्यवस्था की भी उन्होंने जानकारी ली। अत्याधिक गर्मी को देखते हुए जनसभा स्थल पर हवा, पेयजल आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाने के साथ ही सुरक्षा के भी पुख़्ता इंतजाम कराए जाने के लिए आदेश दिए। इस दौरान कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने मुख्यमंत्री को अब तक की तैयारी एवं अन्य होने वाले कार्यों की विस्तार से जानकारी दी।

ये भी पढ़े-

 

Indianews UP Team

Recent Posts

CM Yogi: शिक्षा की तरफ बड़ा कदम, यूनिफॉर्म के लिए सरकार की तरफ से मिलेंगे 1200

India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…

4 months ago

UP News: 12 किलोमीटर चलने के बाद ऑटो की सवारियों को दिखा अजगर! मची भगदड़

India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…

4 months ago

Allahabad High Court: HC ने खारिज की याचिका, फैसला कांग्रेस के सांसदों के पक्ष में

India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…

4 months ago

Bahraich News: भेड़ियों का आतंक! मासूम बच्चों की ले ली जान

India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…

4 months ago