India News UP (इंडिया न्यूज़), Yogi Sarkar: यूपी में योगी सरकार ने सरकारी स्कूल के शिक्षकों की डिजिटल अटेंडेंस को लेकर सख्त कार्यवाई शुरू करवा दी है। सरकार ने टीचरों की सैलरी पर भी रोक लगाने का आदेश जारी किया है जिसके बाद सभी सरकारी शिक्षकों ने एकजुट होकर ऑनलाइन अटेंडेंस का विरोध करना शुरू कर दिया है। दूसरी तरफ सरकार की इस फैसले पर विपक्षियों ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। सरकार ने उन टीचरों की वेतनों पर रोक लगाने को कहा है जो 3 दिन तक ऑनलाइन अटेंडेंस दर्ज नहीं करेंगे। हाजिरी दर्ज न करना विभागीय आदेश का उल्लंघन करना माना जाएगा। जिस स्थिति में सख्त कार्यवाही भी की जाएगी।
Read More: Govt School: सकूल टाइम में साढ़े पांच घंटे तक खेला कैंडी क्रश, टीचर निलंबित
जानकारी के मुताबिक उन्नाव में BSA के आदेश के अनुसार किसी भी टीचर ने अगर तीन दिन तक अपनी ऑनलाइन हाजिरी दर्ज नहीं की तो ऐसी परिस्थितियों में उनकी हाजिरी को अमान्य कर दिया जाएगा! इस कदम पर आकर सरकार ने फैसला लिया है कि ऐसे शिक्षकों की वेतन पर भी रोक लगा दिया जाएगा। आपको बता दें कि शिक्षकों को 11 जुलाई से ही हाजिरी दर्ज करने का आदेश अनिवार्य बताया गया था। सरकार के इस कदम पर शिक्षकों ने एकजुट होकर हाथों में काली पट्टी बांधकर ऑनलाइन हाजिरी का विरोध किया और जिला मुख्यालयों पर योगी को संबोधित करते हुए ज्ञापन भी सौंपा हैं।
Read More: UP Weather: आज प्रदेश के इन इलाकों में हो सकती है रिमझिम बारिश, जानिए मौसम विभाग में क्या कहा