Sunday, May 19, 2024
HomeCrime NewsMunna Bajrangi हत्याकांड में CBI ने गवाहों को लेकर कर दी बड़ी...

Munna Bajrangi हत्याकांड में CBI ने गवाहों को लेकर कर दी बड़ी मांग, जानें

- Advertisement -

India News UP (इंडिया न्यूज़), Munna Bajrangi: 2018 में बागपत जेल में माफिया मुन्ना बजरंगी (Munna Bajrangi) की हत्या की जांच कर रही सीबीआई को तीन अहम गवाह मिले हैं। इन गवाहों ने कई अहम सबूत सीबीआई के सामने पेश किए हैं। इन गवाहों की सुरक्षा के लिए सीबीआई ने कोर्ट से गुहार लगाई है।

गवाहों की जान का खतरा

सीबीआई की ओर से दाखिल की गई चार्जशीट में तीनों की जान को खतरा बताते हुए उनकी पहचान गोपनीय रखी गई है। वहीं, उन्होंने इन गवाहों की सुरक्षा के लिए गवाह संरक्षण अधिनियम के तहत अदालत में याचिका दायर की है।

ये भी पढ़ेंः- शादी से पहले ही बाप बना ये क्रिकेटर, पत्नी के आगे अभिनेत्रियां फेल

जांच के बाद कोर्ट में सीबीआई की ओर से दाखिल की गई चार्जशीट में तीन गवाहों के बयान भी दाखिल किए गए हैं। इस बयान को डबल सील करके कोर्ट में दाखिल किया गया है। सीबीआई ने कोर्ट से यह भी अनुरोध किया है कि इस डबल सीलबंद पेपर को दोबारा सील किया जाए और ट्रायल तक यह सील ही रहे।

सुरक्षा की गारंटी मांगी

इस मामले में सीबीआई जांचकर्ताओं ने कहा है कि तीन गवाह खतरे में हो सकते हैं और उनकी सुरक्षा की गारंटी दी जानी चाहिए। इससे पहले भी इस मामले में कई संदिग्ध गवाहों की हत्या हो चुकी है। इसलिए सबूतों की सुरक्षा और उनके जीवन की गारंटी बहुत ज़रूरी है।

ये भी पढ़ेंः- UP: सऊदी अरब से लौटा पति; पत्नी समेत 4 लोगों पर दर्ज करा दी FIR, जानें क्या है मामला

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular