Wednesday, June 26, 2024
HomeCoronavirusCoronavirus Update Today 24 घंटे में मिले 14,148 नए मामले, 302 की...

Coronavirus Update Today 24 घंटे में मिले 14,148 नए मामले, 302 की मौत

- Advertisement -

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :

Coronavirus Update Today: भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के रोजाना नए मामलों में गिरावट जारी है. 24 घंटों में देश में 14 हजार 148 नए मामले मिले हैं. वहीं, इस दौरान 302 मरीजों की मौत हुई रोजाना मिलने वाले संक्रमितों की तुलना में आज फिर इस संख्या में गिरावट दर्ज की गई है। वहीं पिछले 24 घंटे में 30,009 लोगों ने कोरोना को मात दी है। कल यानी बुधवार की बात करे तो कोरोना के 15,102 केस सामने आये थे जबकि मंगलवार को 13,405 मामले मिले थे।

जानिए इतने लोगों को लग चुकी है वैक्सीन (Coronavirus Update Today)

Coronavirus Update Today

कोरोना को हराने के लिए अब तक कुल 1,76,52,31,385 वैक्सीन की डोज लग चुकी है। इसके साथ ही कोरोना के अब कुल मामले बढ़कर 4,28,81,179 पर पहुंच गए है । वहीं, कोरोना के सक्रिय मामलो में गिरावट आई है अब कुल 1,48,359 एक्टिव केस रह गए हैं। कोरोना से देश में कुल 4,22,19,896 रिकवर हो कर अपने घर जा चुके हैं जबकि 5,12,924 लोग ने अपनी जान गंवई हैं।

महामारी को खत्म करने पर करें फोकस : WHO (Coronavirus Update Today)

Coronavirus Update Today

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के प्रमुख डॉ. टेड्रोस अधनोम घेब्रेसस कहा है कि भले ही आज परिस्थितियां वायरस के और भी ज़्यादा संक्रामक और खतरनाक वैरिएंट के लिए आदर्श हों, लेकिन कोरोनो वायरस महामारी तब खत्म होगी, जब हम इसे खत्म करना चाहेंगे.’ उन्होंने इस बात पर जोर दिया है कि दुनिया को सिर्फ महामारी को खत्म करने पर ही फोकस करना चाहिए।

(Coronavirus Update Today)

Also Read : Coronavirus Updates पिछले 24 घंटे में 278 लोगों की मौत, रिकवरी रेट 98.42%

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular