Friday, June 28, 2024
HomeCoronavirusCoronavirus Updates पिछले 24 घंटे में 278 लोगों की मौत, रिकवरी रेट...

Coronavirus Updates पिछले 24 घंटे में 278 लोगों की मौत, रिकवरी रेट 98.42%

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, दिल्ली :

Coronavirus Updates: भारत में कोरोना मामलों में मामूली बढोतरी देखी गई है. हालांकि लगातार चौथे दिन कोरोना के नए मामले 20 हजार से कम दर्ज किए गए हैं। बता दें कि देश में कल की अपेक्षा आज थोड़ी बढ़ोतरी देखने को मिली है, वहीं मृतकों की संख्या में भी काफी इजाफा आया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी आंकड़े की मने तो बीते 24 घंटों में कोरोना के 15,102 नए केस सामने आए हैं। वहीं 278 लोग जिंदगी की जंग भी हारे। भारत में सक्रिय मामले मात्र 1.64 लाख (1,64,522) ही बचे हैं। वहीं महामारी की शुरुआत से अब तक स्वस्थ होने वाले कुल मरीजों की संख्या 4.21 करोड़ तक पहुंच गई है। राहत की बात यह है कि देश में अब रिकवरी दर 98.42% हो गई है।

जानें देश का हाल (Coronavirus Updates)

Coronavirus Updates

  1. कुल संक्रमित केस: 4,28,67,031
  2. एक्टिल मामले: 1,64,522
  3. रिकवरी: 4,21,89,887
  4. कुल मौत : 5,12,622

अब तक लग चुकी इतनी डोज (Coronavirus Updates)

Coronavirus Updates

केंद्र द्वारा तीसरी लहर के खात्मे के लिए कई कड़े प्रयास किए गए हैं जिसको लेकर राज्य सरकारों को भी कई कदम उठाने के निर्देश दिए गए थे। वैक्सीन के आंकड़े को देखें तो यह आंकड़ा 176 करोड़ के पार
कर चुका है वहीं अब तक जांच करवाने वाले लोगों की संख्या 76.24 करोड़ हो गई है।

(Coronavirus Updates)

Also Read : Campaigning for the Third Phase will End Today : तीसरे चरण के लिए आज थम जाएगा प्रचार, 16 जिलों की 59 सीटों पर रविवार को मतदान

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular