Thursday, July 4, 2024
HomeBreaking NewsCM हेमंत सोरेन को ED ने फिर भेजा समन, पूछताछ के लिए...

CM हेमंत सोरेन को ED ने फिर भेजा समन, पूछताछ के लिए बुलाया

- Advertisement -

India News (इंडिया न्यूज),ED :झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को प्रवर्तन निदेशालय ने कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए फिर से बुलाया है। उनसे आखिरी बार शनिवार को रांची स्थित उनके घर पर पूछताछ की गई थी। यह झारखण्ड सीएम से पूछताछ का पहला दौर था । मालूम हो, इस बार उन्हें 27 से 31 जनवरी के बीच एजेंसी के जोनल ऑफिस में आने को कहा गया है।

सोरेन का दावा

बता दें, जब सीएम सोरेन से ईडी ने पूछताछ की थी तब उन्होंने कहा था, “मेरे खिलाफ एक साजिश रची गई थी, लेकिन साजिशकर्ताओं के ताबूत में आखिरी कील हम ही ठोकेंगे… हम डरेंगे नहीं, आपके नेता सबसे पहले गोलियों का सामना करेंगे और अपना मनोबल ऊंचा रखेंगे।”

ED का बयान

केंद्रीय एजेंसी के अनुसार, यह मामला झारखंड में “माफिया द्वारा भूमि के स्वामित्व में अवैध परिवर्तन का बड़ा रैकेट” से जुड़ा है। इसी मामले में दुबारा से हेमंत सोरेन को पूछताछ के लिए बुलाया गया है।

Also Read: Ram Mandir LIVE News: प्राण प्रतिष्ठा के बाद रामलला की पहली झलक आई सामने, पल-पल की अपडेट यहां

SHARE
Ritesh Mishra
Ritesh Mishra
रितेश मिश्रा ने अपने पत्रकारिता जीवन की शुरुआत यूट्यूब चैनल द आरके न्यूज़(The Rk News) से बतौर रिपोर्टर की थी। फिलहाल, रितेश इंडिया न्यूज़ में बतौर कंटेंट राइटर पिछले 18 महीने से जुड़े हुए हैं।
RELATED ARTICLES

Most Popular