India News UP (इंडिया न्यूज़), UP Board Results 2024: उत्तर प्रदेश हाई स्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे जारी कर दिए गए हैं। यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी हो गया है। 10वीं में 89.55 फीसदी जबकि इंटरमीडिएट में 82.60 फीसदी पास हुए। परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर ऑनलाइन उपलब्ध हैं। अगर आपको रिजल्ट चेक करने में किसी तरह की दिक्कत आ रही है तो हम आपकी सुविधा के लिए यहां रिजल्ट चेक करने का तरीका बता रहे हैं, जिसे फॉलो करके आप आसानी से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
इस साल यूपी बोर्ड मैट्रिक और इंटरमीडिएट कक्षाओं को मिलाकर 55 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में हिस्सा लिया था। यूपी बोर्ड ने राज्य और जिला स्तर पर टॉपर्स की मेरिट लिस्ट भी तैयार कर ली है।
यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के छात्रों की मार्कशीट और सर्टिफिकेट की हार्ड कॉपी भेजेगा। आप अपने संबंधित स्कूलों से मार्कशीट और प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकेंगे। जब तक स्कूल से मार्कशीट की हार्डकॉपी नहीं मिल जाती, तब तक ई-मार्कशीट का प्रिंटआउट ही काम आएगा। ऐसे में छात्र जब रिजल्ट चेक करें तो उसका प्रिंट आउट जरूर ले।
ये भी पढ़े: UP Board Exam 2024 Results : BJP MLA ने किया ऐलान, UP बोर्ड में टॉप करने वाले बनेंगे विधायक