होम / UP Board: परीक्षा में ड्यूटी को लेकर नहीं चलेगी शिक्षकों की मनमानी, जारी हुआ सख्त निर्देश

UP Board: परीक्षा में ड्यूटी को लेकर नहीं चलेगी शिक्षकों की मनमानी, जारी हुआ सख्त निर्देश

• LAST UPDATED : February 25, 2024

India News (इंडिया न्यूज़), UP Board: यूपी बोर्ड परीक्षा में ड्यूटी के बावजूद केंद्र पर न आने वाले शिक्षकों पर सख्ती बढ़ाई जा रही है। यह निर्देश बोर्ड और शिक्षा विभाग की ओर से जारी किया गया है। इसके बाद बीएसए ने भी शिक्षकों को अंतिम चेतावनी देते हुए यूपी बोर्ड की अगली परीक्षा के लिए समय से केंद्र पर पहुंचने को कहा है। अगली परीक्षा में ड्यूटी पर नहीं आने वाले शिक्षकों के वेतन निकासी पर रोक लगाते हुए अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी।

UP Board ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं के लिए 115 परीक्षा केंद्र तैयार किए हैं। वह जिले में 2100 शिक्षक बेसिक शिक्षा विभाग से लेकर उनकी ड्यूटी लगाई गई है, लेकिन पहली ही परीक्षा में बड़ी संख्या में शिक्षक गैरहाजिर रहे हैं।

परीक्षा की पहली पारी का समय बदल

यूपी बोर्ड और शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार शिक्षा अधिकारियों को ड्यूटी पर पूरा ध्यान देने के निर्देश दिए गए हैं। यदि किसी केंद्र पर ड्यूटी लगाई गई है तो शिक्षकों को समय पर पहुंचना होगा। बता दें, इस वर्ष छात्रों की सुविधा के लिए पहली पाली की परीक्षा का समय सुबह 8 बजे से 11.15 बजे के बजाय 8.30 से 11.45 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक आयोजित की जा रही है।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए कुल 25,77,997 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया है, जिनमें से 14,28,323 लड़के और 11,49,674 लड़कियां हैं। वहीं, UP Board परीक्षा के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं। जिसमें सभी 8,265 परीक्षा केंद्रों के लगभग 1.35 लाख परीक्षा कक्षों में वॉयस रिकॉर्डर से लैस लगभग 2.90 लाख सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।

यह भी पढ़ें:-

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox