Friday, July 5, 2024
HomeNationalFBI: इस भारतीय छात्रा की सूचना देने पर, FBI ने क्यों रखा...

FBI: इस भारतीय छात्रा की सूचना देने पर, FBI ने क्यों रखा 10 हजार डॉलर का इनाम?

- Advertisement -

India News(इंडिया न्यूज़), FBI: अमेरिकी की खुफिया एजेंसी (FBI) ने 4 साल पहले न्यू जर्सी से लापता हुई भारतीय छात्रा मयूशी भगत की सूचना देने वाले को 10 हजार डॉलर का इनाम देने की घोषणा की है, अमेरिका जांच ब्यूरो ने पिछले साल भारतीय छात्रा मयूशी भगत को अपनी गुमशुदा लोगों की लिस्ट में शामिल किया था।

मयूशी भगत को आखिरी बार 29 अप्रैल, 2019 की शाम को रंगीन पायजामा पैंट और एक काली टी-शर्ट पहने जर्सी सिटी में अपने ही अपार्टमेंट से बाहर निकलते देखा गया था, उसके परिवार ने 1 मई, 2019 को पुलिस को छात्रा के लापता होने की सूचना दी थी।

सूचना देने वाले को 10 हजार का इनाम

FBI नेवार्क फील्ड कार्यालय और जर्सी सिटी पुलिस विभाग मयूशी भगत के लापता होने की गुत्थी सुलझाने में जनता की मदद मांग रहे हैं, FBI ने मयूशी भगत की सूचना देने वाले को 10 हजार अमेरिकी डॉलर के रुप में इनाम देने तक की घोषणा की है, पिछले साल जुलाई में, FBI ने मयूशी भगत को “लापता व्यक्तियों” की सूची में शामिल किया था और जनता से उनके बारे में जानकारी के लिए सहायता मांगी थी।

‘स्टूडेंट वीजा पर अमेरिका गई थी छात्रा’

जांच एजेंसी ने बताया की छात्रा की पहचान बताते हुए कि जुलाई 1994 में भारत में जन्मी मयूशी भगत साल 2016 में F1 स्टूडेंट वीजा पर अमेरिका आईं थीं, वह न्यूयॉर्क इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में पढ़ाई कर रहीं थीं, उसकी लंबाई 5 फीट 10 इंच बताई जा रही है, उसके बाल काले हैं और उसकी आंखें भूरी है, न्यूयॉर्क में FBI के एक बयान के अनुसार, वह अंग्रेजी, हिंदी-उर्दू बोलती है और जासूसों का कहना है कि न्यू जर्सी के साउथ प्लेनफील्ड में उसके दोस्त हैं।

FBI ने कहा कि किसी को भी मयूशी भगत या उनके ठिकाने या उनके लापता होने के बारे में जानकारी हो तो उन्हें FBI नेवार्क या जर्सी सिटी पुलिस विभाग को फोन करना चाहिए, FBI ने मयूशी भगत के ‘लापता व्यक्ति’ पोस्टर को अपनी वेबसाइट के “मोस्ट वांटेड” पेज पर “अपहरण/लापता व्यक्तियों” की सूची के तहत रखा है।

Read More:

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular