Saturday, July 6, 2024
HomeUncategorizedतिब्बत एयरलाइंस के विमान में लगी आग, टेकऑफ के दौरान हुई घटना...

तिब्बत एयरलाइंस के विमान में लगी आग, टेकऑफ के दौरान हुई घटना में कई यात्री घायल

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, बीजिंग।

चीन के चॉन्गकिंग में गुरुवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया। यहां तिब्बत एयरलाइंस का एक विमान एयरपोर्ट पर टेकऑफ के दौरान रनवे को पार कर गया। इस फ्लाइट को चॉन्गकिंग से तिब्बत के ल्हासा तक जाना था। हालांकि, रनवे से उतरने के बाद विमान जब तक रुक पाया, उसमें आग लग चुकी थी। हादसे में कुछ यात्रियों के चोटिल होने की खबर है।

विमान में 113 यात्री व नौ क्रू मेंबर सवार थे

विमान में 113 यात्री और नौ क्रू के सदस्य सवार थे। राहत-बचाव कर्मियों ने सभी को सही-सलामत निकाल लिया। जिन लोगों को भी चोट आई थी, उन्हें अस्पताल ले जाया गया है। एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें विमान को आग में धधकते देख सकते हैं। घटना की कुछ और फोटोज में दमकलकर्मियों को आग पर पूरी तरह काबू पाते भी दिखाया गया है।

क्या रही हादसे की वजह

टेकऑफ से पहले ही फ्लाइट के क्रू को विमान में कुछ तकनीकी खराबी की आशंका हुई। इसके बाद आनन-फानन में टेकऑफ को रोका गया। इसी दौरान उड़ान न भरने के बाद विमान रनवे पार कर गया और इसमें आग लग गई। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई।

यह भी पढ़ेंः नहीं रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री पं. सुखराम का निधन, दिल्ली एम्स में ली अंतिम सांस

Connect With Us : Twitter Facebook

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular