Friday, July 5, 2024
HomeAasthaGanesh Puja: बुधवार के दिन गणेश भगवान की पूजा करते समय रखें...

Ganesh Puja: बुधवार के दिन गणेश भगवान की पूजा करते समय रखें इन बातों का ध्यान, पूरी होगी सभी मनोकामना

- Advertisement -

India News (इंडिया न्यूज़),Ganesh Puja: हिन्दू शास्त्रों के अनुसार चतुर्थी तिथि के दिन भगवान गणेश जी की पूजा अर्चना की जाती है। यदी आप भगवान गणेश जी को खुश करना चाहते है। इस दिन व्रत रखकर आप बप्पा मौर्या को खुश करके अपना मनचाहा वरदान मांग सकते है। जो चलिए जानते है, चतुर्थी तिथि के दिन बप्पा की पूजा -अर्चना कैसे की जाती है।

बुधवार के दिन गणेश भगवान की पूजा करते समय, इन बातों का ध्यान रखना चाहिए:

1. स्नान और शुद्धि: पूजा करने से पहले स्नान करें और शुद्धि बनाए रखें।

2. गणेश मंत्र और भजन: गणेश भगवान के मंत्र या भजन का पाठ करें।

3. पूजा सामग्री: पूजा के लिए चावल, फूल, दीपक, मिठाई, पानी, गंगाजल, और घी की दीपक तैयार करें।

4. ध्यान और श्रद्धा: पूजा करते समय ध्यान और श्रद्धा से अर्चना करें।

5. लड्डू और मोदक प्रसाद: गणेश जी को लड्डू और मोदक जैसे प्रसाद का अर्पण करें।

6. मंगलारती: पूजा के बाद गणेश भगवान की मंगलारती करें और उन्हें विदा करें।

7. व्रत और उपवास: जो भी व्रत या उपवास हो, उसका पालन करें।

8. सेवा और दान: अन्यों की सेवा करें और गरीबों को दान दें।

ALSO READ:

Ram Mandir: श्री राम मंदिर निर्माण के लिए अब तक कितने करोड़ का मिला दान, भारत में किसने दिया सबसे ज्यादा चंदा? 

Uttarakhand Accident: ऋषिकेश में दर्दनाक सड़क हादसा! रेंजर सहित चार वन कर्मियों की मौके पर मौत

Agra News: नोटों से भरा SBI ATM को उखाड़ ले गए चोर! मामले की जांच में जुटी पुलिस

SHARE
Ritesh Mishra
Ritesh Mishra
रितेश मिश्रा ने अपने पत्रकारिता जीवन की शुरुआत यूट्यूब चैनल द आरके न्यूज़(The Rk News) से बतौर रिपोर्टर की थी। फिलहाल, रितेश इंडिया न्यूज़ में बतौर कंटेंट राइटर पिछले 18 महीने से जुड़े हुए हैं।
RELATED ARTICLES

Most Popular