India News (इंडिया न्यूज़), Uttarakhand News: उत्तराखंड में जल्द ही तीन रेलवे स्टेशनों की सूरत बदलने वाली है। जिसमें हर्रावाला, रुड़की और लालकुआं रेलवे स्टेशन शामिल हैं। बता दे की “अमृत भारत स्टेशन” योजना के तहत इन तीनों रेलवे स्टेशनों के लिए सरकार से 83 करोड़ छह लाख रुपए की धनराशि स्वीकृत कर दी गई है।
बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 अगस्त को देश के 500 रेलवे स्टेशनों का पुनर्निर्माण योजना के तहत ऑनलाइन शिलान्यास करेंगे। जिसके बाद प्रदेश में तीन रेलवे स्टेशनों का भी शिलान्यास किया जाएगा। वहीं कार्यक्रम के संयोजक व पार्टी के प्रदेश महामंत्री आदित्यराम कोठारी बताते हैं, कि यह तीनों रेलवे स्टेशन पर उपस्थित लोगों और बीजेपी कार्यकर्ताओं को पीएम मोदी अपने वर्चुअल कार्यक्रम से संबोधित करेंगे।
वहीं, आदित्यराम कोठारी ने बताया की 6 अगस्त को पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय विधायक व सांसद मौजूद रहेंगे। बता देें, हर्रावाला रेलवे स्टेशन में हरिद्वार के सांसद और पूर्व एजुकेशन मिनिस्टर डां रमेश पोखरियाल निशंक एवं डोईवाला क्षेत्र के विधायक बृजभूषण गैरोला मौजूद रहेंगे। बात रुड़की स्टेशन की करें तो वहां के विधायक प्रदीप बत्रा व लाल कुआं स्टेशन पर नैनीताल उधम सिंह नगर के सांसद अजय भट्ट और लाल कुआं के विधायक डां मोहन सिंह बिष्ट कार्यक्रम के दौरान उपस्थित रहेंगे।
रेलवे स्टेशन लागत (करोड़ में)
हर्रावाला 30.7
रुड़की 29.1
लालकुआं 23.8