Monday, July 8, 2024
HomeGovernment ActionHaridwar News : दक्षिण भारत की यात्रा अब गौरव ट्रेन से करें,...

Haridwar News : दक्षिण भारत की यात्रा अब गौरव ट्रेन से करें, टिकट बुकिंग से लेकर किराए तक की सारी जानकारी

- Advertisement -

India News(इंडिया न्यूज़), Haridwar News: उत्तराखंड के लोगों के लिए सरकार जल्द ही गौरव ट्रेन चलाने जा रही है। जो की योगनगरी ऋषिकेश से चलेगी। जिससे पर्यटक मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग,तिरूपति बालाजी मंदिर ,रामनाथ स्वामी मंदिर (रामेक्ष्वरम),मीनाक्षी मंदिर कन्याकुमारी दर्शन कि यात्रा कर सकेंगे।

यात्रा कराने के लिए बुकिंग करनी शुरू

आईआरसीटीसी(IRCTC) की ओर से जल्द ही भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन शुरू कि जा रही है। जिसमें यात्री दक्षिण भारत के दर्शन कर सकेंगे । वहीं, हरिद्वार में अब इस ट्रेन से यात्रा कराने के लिए बुकिंग करनी शुरू कर दी है। इस ट्रेन से अब 10 जुलाई से 20 जुलाई तक भारत के विभिन्न धार्मिक स्थलों की यात्रा कर सकेंगे। सुधीर सिंह के मुताबिक योगनगरी ऋषिकेश के रेलवे स्टेशन से भारत गौरव पर्यटक ट्रेन चलेगी । जिससे मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग,तिरुपति बालाजी मंदिर ,रामनाथ स्वामी मंदिर (रामेक्ष्वरम),मीनाक्षी मंदिर,कन्याकुमारी दर्शन कि यात्रा होगी ।10 से 11 दिन के पैकेज में श्रध्दालुओं को सेकेंड एसी, थर्ड एसी वालों को स्लीपर क्लास में यात्रा के साथ नाशता एवं दोपहर का शाकाहारी भोजन, बिना एसी बसों से स्थानीय भ्रमण कराया जाएगा ।

इन स्टेशनों पर सवार और उतर सकेंगे यात्री

बता दें, हरिद्वार, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई, लखनऊ, रायबरेली, प्रतापगढ़, जंक्शन, प्रयागराज जंक्शन, मानिकपुर, सतान रेलवे स्टेशन पर यात्री अब ट्रेन में सवार और उतर सकेंगे जिससे की यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।

किराया

स्लीपर क्लास का पैकेज 20870 रुपये (एक से तीन व्यक्ति तक), जबकि प्रति बच्चे के लिए 19642 रुपये चुकाने होंगे। इरी तरह स्टैंडर्ड श्रेणी (थर्ड एसी) में पैकेज 35072 रुपये (एक से तीन व्यक्ति तक) और प्रति बच्चे के लिए 33628 रुपये देने होंगे है। कंफर्ट श्रेणी (सेकेंड एसी) में पैकेज 46557 रुपये (एक से तीन व्यक्ति तक) प्रति बच्चे का पैकेज का 44825 रुपये है। बच्चे की उम्र 5 से 11 वर्ष तक होनी चाहिए।

ऐसे करा सकते हैं बुकिंग

आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com से ऑनलाइन बुकिंग करा सकते हैं। जबकि अधिक जानकारी या बुकिंग के लिए लखनऊ-8287930908-8287930909-8287930906-8287930913-8287930902, कानपुर-8595924298-8287930930, योगनगरी ऋषिकेश, हरिद्वार, मुरादाबाद, बरेली एवं शाहजहांपुर में -9953537153-8595924296-8287930906-8287930913 और प्रयागराज जंक्शन के लिए 8287930935-8287930932-7081586383 पर संपर्क कर सकते हैं।

Also Read: Kajol News: काजोल का चौंकाने वाला फैसला, इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर लिखा ‘सोशल मीडिया से ब्रेक ले रही हूं’

Edited By: Kaihkasha Chaudhary

SHARE
Aarti Bisht
Aarti Bisht
आरती बिष्ट, इन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 3 साल का एक्सपीरियंस है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन वेब पोर्टल के माध्यम से की। जहां उन्होंने एक कंटेंट राइटर, एंकर और रिपोर्टिंग समेत गई क्षेत्र में काम किया...
RELATED ARTICLES

Most Popular