India News (इंडिया न्यूज़),Acanthosis Nigricans: आपने कई बार ये देखा होगा कि लोगों के शरीर पर कई हिस्सों में आचानक काली और गहरी लाइनें दिखने लगती है। ये लाइनें ज्यादातर गर्दन के पिछले हिस्से में पड़ती हैं और महिलाओं के मुकाबले पुरूषों में ज्यादा देखीई देती है। कितनी भी साफ करें ये लाइने साफ होने का नाम नहीं लेती। कई बार लोग अनदेखा करके फ्रिक करना ही छोड़ देते हैं। लेकिन ये एक बीमारी के संकेत हो सकते है जिसका नाम हैं अकन्थोसिस निगरिकन्स, जिसके कारण शरीर में कई हिस्सों में पिगमेंटेशन आने लगता है।
ALSO READ: UP News: अमरोहा से हरिद्वार गंगाजल लेने जा रहे भक्तों की बस में लगी भीषण आग, जलकर हुई खाक
इसके सबसे बड़े लक्षणों में स्कीन के रंग का बदलना शामिल है। जिससे शरीर के कई हिस्से काले दिखने लगते हैं। स्कीन त्वचा सख्त और कठोर होने लगती है। स्किन पर रैशिज पड़ने लगते हैं। ये ज्यातार त्वचा सख्त और कठोर होने लगती है।
ALSO READ: UP Politics: मंत्री बनते ही बदले ओम प्रकाश राजभर के बोल, कहा- मेरे पास मुख्यमंत्री से कम पावर नहीं