Saturday, July 6, 2024
HomeUncategorizedकिस्मत हो तो एसी वरना न हो, पार्टी के अकेले सांसद और...

किस्मत हो तो एसी वरना न हो, पार्टी के अकेले सांसद और बन गए पीएम

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।

इसे कहते हैं सियासत का किस्मत कनेक्शन। पार्टी के सिर्फ अकेले सांसद और बन गए प्रधानमंत्री। बात कुछ जमी नहीं। पर यही सच्चाई है। बात हो रही है श्रीलंका की। वहां नए प्रधानमंत्री की नियुक्ति हो गई है। रानिल विक्रमसिंघे श्रीलंका के नए प्रधानमंत्री बन गए हैं। खास बात ये है कि वो अपनी पार्टी के इकलौते सांसद हैं। पांचवी बार श्रीलंका की सत्ता संभाल रहे विक्रमसिंघे यूनाइटेड नेशनल पार्टी (यूएनपी) के सांसद हैं। यूएनपी श्रीलंका की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी है।

संचयी राष्ट्रीय वोट के आधार पर यूएनपी को मिली थी एक सीट

अगस्त 2020 में हुए पिछले चुनाव में इस पार्टी को एक भी सीट पर जीत नहीं मिली थी। यहां तक की पार्टी नेता रानिल विक्रमसिंघे भी कोलंबो सीट से चुनाव हार गए थे। बाद में संचयी राष्ट्रीय वोट के आधार पर यूएनपी को एक सीट आवंटित हुई। इस सीट से जून 2021 में विक्रमसिंघे संसद पहुंचे। इस वक्त वो अपनी पार्टी के अकेले सांसद हैं। श्रीलंका में अपनी पार्टी के इकलौते सांसद होने के बाद भी विक्रमसिंघे प्रधानमंत्री बन गए।

 

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular