India News(इंडिया न्यूज),Bihar News: नौकरी के बदले जमीन घोटाले मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट में टली सुनवाई टाल दी गई है। इसकी अगली सुनवाई अब 30 जनवरी को होगी। आरोपियों ने इस मामले से जुड़े कम दस्तावेज उपलब्ध कराने को लेकर आवेदन दिया था। जिस पर कोर्ट ने सीबीआई से जवाब मांगा था।
नौकरी के बदले ज़मीन घोटाला मामले में सीबीआई ने चार्जशीट दाखिल किया है। जिसमें राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी और उनके बेटे डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव समेत अन्य लोगों को आरोपी बनाया गया है।
सीबीआई ने 18 मई, 2022 को लालू प्रसाद यादव और उनकी पत्नी राबड़ी देवी, उनकी दोनों बेटी के साथ कई अन्य लोगों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया था। इन सभी पर आरोप है कि लालू यादव अपने रेल मंत्री के कार्यकाल (2004 से 2009) के बीच रेलवे में ग्रुप ‘D’ में नौकरी के बदले अपने परिवार के सदस्यों समेत अन्य लोगों के नाम पर ज़मीन की रजिस्ट्री करवाई थी। इसके साथ ही आर्थिक लाभ भी हासिल किया था।
ALSO READ:
Yamuna Expressway: यमुना एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा, कोहरे की वजह से आपस में टकराईं दो बसें