India News (इंडिया न्यूज़),Interim Budget 2024: पूरा देश केंद्र सरकार के अंतरिम बजट पर टकटकी लगाए हुए हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को संसद में अंतरिम बजट पेश किया। बता दें कि निर्मला सीतारमण का ये छठा और मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी और अंतरिम बजट है। आज इस बजट में क्या बड़े ऐलान किए गए हैं।
अंतरिम बजट 2024 में कई बड़े फैसले
महिलाओं, युवाओं, किसानों, और गरीबों को ध्यान में रखते हुए अंतरिम बजट 2024 में कई बड़े फैसले लिए गए हैं। इस बजट को पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि ‘गरीब का कल्याण, देश का कल्याण’ हम इस मंत्र के साथ काम कर रहे हैं।
बजट की बड़ी बातें ये
- वित्त मंत्री ने कहा कि महिलाएं, युवा गरीब और अन्नदाता के लिए हमारी सरकार सबसे अधिक ध्यान दे रही है। पिछले 10 सालों में ‘सबका साथ’ के उद्देश्य के साथ हमने 25 करोड़ लोगों को विविध तरह की गरीबी से बाहर निकाला है।
- डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर से केंद्र सरकार के 2.34 लाख करोड़ रुपये बचे हैं। जिसका सीधा सा अर्थ है कि गलत जगह रुपये नहीं गए। प्रधानमंत्री स्वनिधि से 78 लाख स्ट्रीट वेंडरों को ऋण सहायता प्रदान की गई। जिनमें से कुल 2.3 लाख को तीसरी बार ऋण से मिले।
- किसान हमारे अन्नदाता हैं, 11.8 करोड़ किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिला है। 4 करोड़ से अधिक किसानों को फसल बीमा योजना का फायदा हुआ है।
- निर्मला सीतारमण ने किसी नए टैक्स का या टैक्स स्लैब में कोई बदलाव का ऐलान नहीं किया। उन्होंने कहा कि आयात शुल्क सहित प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष करों के लिए समान कर दरों को बनाए रखने का प्रस्ताव करती हूं।
- वित्त मंत्री ने कहा कि अब तक एक करोड़ लखपति दीदियां बन चुकी हैं। 9 करोड़ महिलाएं 83 लाख हेल्प ग्रुप्स से जुड़ी हुई हैं।
ALSO READ:
Rampur News: आजम खान को बड़ी राहत! MP-MLA कोर्ट ने इस मामले में किया बरी
Gyanvapi: देर रात व्यास जी तहखाने में हुई पूजा, DM की मौजूदगी में भारी पुलिस फोर्स तैनात
Hardoi Accident: कोहरे के चलते रोडवेज और डबल डेकर बस में हुई भीषण टक्कर, एक की मौत, कई घायल