India News (इंडिया न्यूज),I.N.D.I.A Alliance Meeting: दिल्ली में मंगलवार को इंडिया गठबंधन की चौथी बैठक होने जा रही है। सीएम नीतीश कुमार भी इस बैठक में हिस्सा लेगें। इस बैठक में शामिल होने के लिए सीएम नितिश कुमार आज यानी सोमवार को अपने बेटे और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव दिल्ली के लिए रवाना हुए। दिल्ली जाने से पहले ही पटना एयरपोर्ट पर मीडियाकर्मियों के मुंह से पीएम मोदी का नाम सुनते ही तमतमा गए।
लालू यादव ने कहा कि हम लोग इंडिया गठबंधन की बैठक में शामिल होने जा रहे हैं। वहीं पर फैसला लेगें। सभी सीटों पर चुनाव लड़ा जाएगा और मोदी सरकार को उखाड़ कर फेंकेंगे। लालू प्रसाद यादव ने कहा कि हम लोग दिल्ली में बैठक करेंगे और सभी मिलकर लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे। इस दौरान पत्रकारों से हुए सवालों पर कि पीएम मोदी कह रहे हैं कि 2024 में वो फिर वापस आएंगे। जिस पर लालू यादल बुरी तरह भड़क गए। लालू यादव ने कहा कि “रोज यही बात पूछते हैं। क्या है नरेंद्र मोदी?
गौरतलब है कि, मंगलवार को दिल्ली में होने वाली बैठक में सीएम नीतीश कुमार भी शामिल होंगे। सीएम आज शाम को दिल्ली के लिए रवाना होंगे। आज दिल्ली में जनता दरबार का उनका कार्यक्रम था जिसको लेकर शाम में दिल्ली जाने का प्लान है।
बता दें कि यह इंडिया गठबंधन की चौथी बैठक है और 19 दिसंबर को दिल्ली में होगी। पहली बैठक 23 जून को पटना में हुई। दूसरी बैठक बेंगलुरु और तीसरी मुंबई में हुई। अब जब पांच राज्यों में संसदीय चुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं तो भारतीय गठबंधन के नेता फिर से बैठक कर रहे हैं। चौथी बैठक 6 दिसंबर को होने वाली थी, लेकिन स्थगित कर दी गई थी।
ALSO READ:
CG Politics: PM मोदी ने जीता सब का दिल, जब BJP के सभी बड़े नेता टेबल की ओर भागे..
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…