होम / Indian Army: सेना के सोल्जर डॉग डोमिनो ने आतंकियों की नाक में किया दम, कमांडर ने दी शाबासी

Indian Army: सेना के सोल्जर डॉग डोमिनो ने आतंकियों की नाक में किया दम, कमांडर ने दी शाबासी

• LAST UPDATED : November 25, 2023

India News(इंडिया न्यूज), Rajouri Encounter: हमारी सेना में शामिल कुत्ते ‘डोमिनो’ के साथ उसके संचालक लांस नायक लकी कुमार की हाल हीं में एक पाकिस्तानी आतंकवादी को पकड़ने में अहम भूमिका निभाने की बात सामने आई है। जिस के लिए उन्हें शुक्रवार को सम्मानित किया जाने वाला है। इस मिशन में सेना के पांच सैनिकत शहीद हुए । भारतीय सेना के अधिकारियों के कहे के मुताबिक, मुठभेड़ में घायल होने से ‘डोमिनो’ द्वारा कालाकोट क्षेत्र में आतंकवादियों के बहे खून के निशान पर चल कर उनके ठिकाने तक पहुंचने में सेनिकों की मदद की गई।
डोमिनो तथा उसके हैंडलर को लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ‘नॉर्दर्न आर्मी कमेंडेशन कार्ड’ दिया जाएगा।
भारतीय सेना द्वारा एक्स पर पोस्ट में लिखा- “आर्मी कमांडर ने सबसे कठिन इलाके और कठिन मौसम की स्थिति में सफल #ऑपरेशन के लिए #वीर सैनिकों और आर्मी डॉग ‘डोमिनोज़’ की सराहना की और उन्हें सम्मानित किया।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by India News (@indianews_live)

बीते दो दिन चली इस रजौरी मुठभेड़ में दो आतंकवादियों का खात्मा हुआ। जिसमें एक शीर्ष लश्कर कमांडर तथा स्नाइपर भी शामिल था, जिसकी पहचान क्वारी से की गई। सेना को मुठभेड़ की जगह से ‘युद्ध जैसा भंडार’ प्राप्त हुआ है।

ALSO READ: 

मेट्रो पुल के नीचे अश्लीलता! स्कूल की दो लड़कियां और एक लड़का करते दिखे गंदी हरकते, VIDEO वायरल   

UP Crime: इस्लाम के ‘अपमान’ पर काटी गर्दन, UP पुलिस ने कर दिया एनकाउंटर

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox