#WATCH RLD प्रमुख जयंत चौधरी ने कहा, "जो आज सरकार है इनकी कार्यशैली में भी चौधरी चरण सिंह की विचारों की झलक है..एक जमीनी सरकार ही चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न दे सकती है।" pic.twitter.com/UnH6nDTaSd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 10, 2024
जयंत चौधरी ने कहा कि मेरा मानना है कि देश में जितने भी बड़े नेता आए हैं उन्होंने एक-दूसरे से बहुत कुछ सीखा है और बहुत कुछ लिया है। उन्होंने कहा कि आज सरकार की कार्यशैली में भी चौधरी चरण सिंह के विचारों की झलक मिलती है। कोई जमीनी स्तर की सरकार ही चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न दे सकती है।
जयंत चौधरी ने कहा कि चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न से सम्मानित करने का फैसला एक बड़ा फैसला है। इस घोषणा के बाद कल लोगों ने दिवाली मनाई। कल सीपी में किसानों ने मिठाइयां बांटी। इससे पता चलता है कि यह फैसला सिर्फ उनके परिवार तक ही सीमित नहीं था, बल्कि किसानों को मजबूत करने वाला फैसला है।
दरअसल, शुक्रवार को अपने दादा और देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने की घोषणा से खुश चौधरी ने सभापति जगदीप धनखड़ से सदन में अपनी बात रखने का अनुरोध किया था। सभापति ने जब उन्हें यह मौका दिया तो कांग्रेस सांसद हंगामा करने लगे।