होम / बिहार में बेखौफ हुए बालू माफिया! चेकिंग कर रहे पुलिसकर्मी को ट्रैक्टर से कुचला

बिहार में बेखौफ हुए बालू माफिया! चेकिंग कर रहे पुलिसकर्मी को ट्रैक्टर से कुचला

• LAST UPDATED : November 14, 2023

India News (इंडिया न्यूज़),Policeman Crushed By Tractor: बिहार में अपराधियों के हौसले इतना बढ़ गया है कि, इसे जमुई में हुए दारोगा हत्याकांड से समझा जा सकता है। दरअसल, कल यानी मंगलवार की सुबह एक बालू माफिया ने अपनी टीम के साथ मिलकर सड़क पर चेकिंग कर रहे एक पुलिसकर्मी ट्रैक्टर से कुचल दिया। इस घटना में दारोगा की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, एक अन्य पुलिसकर्मी इस घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया।

अवैध बालू के परिवहन की मिली थी सूचना

पुलिस के अनुसार ये वारदात जमुई के गढ़ी थाना क्षेत्र के चनरवर पुल के पास की है। दारोगा प्रभात रंजन सुबह 7 बजे अवैध बालू के परिवहन की सूचना मिली थी। जानकारी मिलने के बाद वे मौके पर अपनी टीम के साथ चनरवर पुल के नजदीक पहुंच गए व चेकिंग करने लगे। इसी बीच सामने से एक ट्रैक्टर आया, जिस पर अवैध बालू लदी हुई थी।

पुलिसकर्मी को रौंदता हुआ आगे निकला ट्रक

जब दरोगा ने ट्रैक्टर को रोकने की कोशिश की तो बालू माफिया उन्हें रौंदता हुआ आगे निकल गया। इस घटना में की मौके पर मौत हो गई और एक पुलिसकर्मी राजेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया।  बता दें कि मूल रूप से वैशाली जिले के रहने वाले प्रभात रंजन 2018 बैच के सब इंस्पेक्टर थे।

ALSO READ: Tiger 3 Review: कैसी है सलमान की Tiger 3? जानिए फिल्म देखकर लोगों ने क्या कहा 

यूपी के इस गांव में दिवाली मनाएंगे सीएम योगी, करोड़ों के विकास कार्य का देंगे उपहार

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox