होम / Car Overheating: कहीं कार न बन जाए आग का गोला? जानिए आखिर क्यों होता है ऐसा

Car Overheating: कहीं कार न बन जाए आग का गोला? जानिए आखिर क्यों होता है ऐसा

• LAST UPDATED : February 16, 2024

India News ( इंडिया न्यूज ) Car Overheating: कार ओवरहीट होने की वजह से इंजन को काफी नुकसान हो सकता है। जिसके कारण आग भी लग सकते हैं। गाड़ी ओवरहीट होने पर कौन-कौन से संकेत दिखते हैं? गाड़ी क्यों ओवरहीट होती है? इससे कैसे बचा जाए इन सब सवालों के जवाब हम आपको इस आर्टिकल में देने वाले हैं। आइए जानते हैं…

Car Overheating: ओवरहीटिंग होने की वजह

1. कुलेंट का काम गाड़ी के इंजन को ठंडा रखना होता है। अगर कार में इसकी कमी होगी तो आपकी गाड़ी ओवरहीट हो सकती है।
2. रेडिएटर आपके कार की इंजन से हीट को बाहर निकालता है। जब इसमें गंदी हो जाएगी तो, आपकी कार ओवरहीट हो सकती है।
3. थर्मोस्टैट का काम आपके इंजन के टेंपरेचर को कंट्रोल रखना होता है। लेकिन अगर इसमें खराबी आ गई तो आपकी कार ओवरहीट हो सकती है

Car Overheating Solution: इससे कैसे बचें

1. कूलेंट की समय-समय पर जांच कराते रहें।
2. रेडिएटर को नियमित रूप से साफ करवाते रहें। इसमें गंदगी जमा होने न दें।
3. थर्मोस्टैट में कोई खराबी नही होती, मगर हमेशा इसकी जांच करवाते रहें।
4. अगर आपको ओवरहीटिंग की समस्या से बचना है तो, हमेशा इसकी सर्विसिंग करवाते रहें।

कब होती है ओवरहीटिंग की दिक्कत?

1. खास कर गर्मियों में ओवरहीट की दिक्कत बढ़ जाती है।
2. बगैर रेस्ट के लंबे सफर पर जानें से इंजन और रेडिएटर गर्म हो सकता है।

Also Read: 100 एनकाउंटर…, जानें UP के ‘सिंघम’ की कहानी, जिसे मिली लॉ एंड आर्डर की अतिरिक्त जिम्मेदारी

Also Read: MP Ka Report Card: अल्मोडा की जनता का क्या है मूड, लोकसभा चुनाव में…

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox