India News (इंडिया न्यूज़) UP News: राज्य की योगी सरकार उत्तरप्रदेश के प्राइमरी शिक्षकों को दिवाली पर बड़ा गिफ्ट देने वाली है। जिसके लिए इससे जुरा पूरा काम तैयार कर लिया गया है। आने वाले 8 नवंबर तक सभी टीचर को प्रमोशन मिल सकता है। जानकारी के मुताबिक इसकी खास बात यह है कि 68500 सहायक अध्यापक भर्ती के अंतर्गत नियुक्त टीचरों को प्रमोशन का मौका मिल रहा है।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि प्राइमरी शिक्षकों के प्रमोशन में 5 साल की सेवा पूरी करने वाले शिक्षकों को ही शामिल किया गया है। जिसकी वरिष्ठता सूची की कटऑफ तिथि पहले 25 अगस्त तय हुई थी। जिस के वजह से 68500 सहायक अध्यापक भर्ती के तहत नियुक्त और 2018 में नियुक्ति पत्र पा चुके शिक्षक प्रमोशन की रेस से बाहर किए जा रहे थे। ये सब मात्र 12 दिन के कारण ही इस लाभ से चूक रहे थे।
आपको बता दें कि बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंघ बघेल ने पिछले 15 अक्टूबर को एक आदेस जारी किया था। जिसके तहत 30 सितंबर 2023 तक 5 साल की सेवा पूरी करने लेने वाले टिचर को ही इसका लाभ मिल सकता था। इससे अब कुल 68500 भर्ती में हुए शिक्षक भी प्रमोशन के पात्र होंगे।
Also Read: पाकिस्तान को धूल चटाने वाले कौन हैं केशव महाराज, उनका UP से क्या है नाता