Sunday, May 19, 2024
HomeBreaking NewsLok Sabha Elections 2024: सपा ने जारी की एक और कैंडिडेट की...

Lok Sabha Elections 2024: सपा ने जारी की एक और कैंडिडेट की लिस्ट, कौशांबी और कुशीनगर से उतारे प्रत्याशी

- Advertisement -

India News UP (इंडिया न्यूज़), Lok Sabha Elections 2024: समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव को लेकर एक और कैंडिडेट की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में सपा ने 2 प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है। लोकसभा सीट कौशांबी और कुशीनगर से प्रत्याशी के नाम का ऐलान हुआ है।

लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) को लेकर समाजवादी पार्टी ने कौशांबी से पुष्पेंद्र सरोज और कुशीनगर से अजय प्रताप सिंह उर्फ़ पिंटू सैंथवार को प्रत्याशी बनाया है। बता दें कि पुष्पेंद्र सरोज राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सरोज के बेटे हैं और विजय दुबे ने पहले कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था, लेकिन वे साल 2016 में बीजेपी में शामिल हो गए थे।

ये भी पढ़ें- Om Prakash Rajbhar: मां की मौत को लेकर राजभर ने लगाए गंभीर आरोप

सपा ने कई सीटों पर उम्मीदवार बदले

उत्तर प्रदेश में सपा और कांग्रेस की सहयोगी राजनीति की चर्चा हो रही है, जहां सपा 63 सीटों पर और कांग्रेस 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। सपा ने कई सीटों पर उम्मीदवार बदले हैं, जैसे कि बदायूं और बागपत।

बदायूं में धर्मेंद्र यादव को पहले उम्मीदवार बनाया गया था, लेकिन फिर उनका नाम हटाकर शिवपाल यादव को टिकट दिया गया। बागपत में मनोज चौधरी के बजाय अमरपाल शर्मा को उम्मीदवार बनाया गया है।

ये भी पढ़ें- Lok sabha Election: मैं भी बनिया हूं, मैं आइडिया बताऊं… क्या समझा गए अमित शाह

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular