India News UP (इंडिया न्यूज़),Lok Sabha Election: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव के स्थान पर उनके बेटे बदायूं से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। आदित्य यादव नवरात्र में अपना नामांकन करेंगे। जिसकी तैयारियां शुरू हो गई हैं। समाजवादी पार्टी उनके नाम का औपचारिक ऐलान जल्द करेगी। बता दे कि सपा ने शिवपाल को प्रत्याशी बनाया था। किन्तु शिवपाल ने अपने बजाए बेटे आदित्य यादव को इस सीट से लड़ाने की इच्छाएं जताई थी। तभी से ये तय हो गया था कि बेटा आदित्य ही प्रत्याशी होंगे। पार्टी ने शिवपारल से पहले धर्मेंद्र यादव को यहां से टिकट दिया था, पर इसके बाद उनकी जगह पर शिवपाल आ गए थे।
पिछले दिनों संभल दौरे के दौरान शिवपाल ने गुन्नौर विधानसभा क्षेत्र के बबराला में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में अपने चुनाव न लड़ने की घोय़णा की थी। इसके बाद उन्होंने अपने जगह पर बेटे आदित्य को उतारने की बात कही थी। उस वक्त शिवपाल यादव ने कहा था कि इस पर राष्ट्रीय नेतृत्व फैसला करेगा। हालांकि तभी से माना जा रहा है कि शिवपाल की इतनी छोटी मांग को समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव हां कर सकते हैं। वो चुनाव के समय विवाद नहीं लेने चाहेंगे।
ये भी पढ़ें:- UP Politics: प्रशात किशोर ने बताया क्यों हारे अखिलेश यादव दो-दो चुनाव, बताई ये वजह
इसके साथ ही सपा नेता शिवपाल यादव ने ये भी बताया था कि वो क्यों अपना नाम वापस ले रहे हैं और क्यों बेटे को लड़ाना चाह रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब अखिलेश यादव आगली बार कन्नौज से सांसद बने थे तो 26 साल के थे। जब धर्मेंद्र यादव मैनपुरी से सांसद बने थे तो 25 वर्ष के थे। अखिलेश यादव सबसे युवा सीएम थे। हम तो ये बात युवाओं को भी कहना चाहेंगे की उन्हें आगे आना चाहिए। अब हम बुजुर्ग हो गए हैं।
ये भी पढ़ें:- UP News: घनश्याम तिवारी हत्याकांड के मुख्य आरोपी की गोलियों से भूनकर हत्या, मौके पर तोड़ा दम